दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लोकप्रिय मिमिक्री कलाकार-अभिनेता माधव मोघे का निधन - कलाकार माधव मोघे

अभिनेता और मिमिक्री कलाकार माधव मोघे का आज निधन हो गया. उन्हें फेफड़ों का कैंसर हो गया था और 68 वर्ष की उम्र में उन्होंने इस दुनिया से अलविदा कह दिया.

Madhav Moghe
Madhav Moghe

By

Published : Jul 11, 2021, 7:51 PM IST

मुंबई :सलमान खान-गोविंदा अभिनीत 'पार्टनर' और मीनाक्षी शेषाद्री की 'दामिनी' जैसी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता और मिमिक्री कलाकार माधव मोघे का रविवार को फेफड़ों के कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे.

अभिनेता की तबीयत पिछले एक महीने से ठीक नहीं थी. उन्हें पिछले सप्ताह बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें फेफड़ों के कैंसर होने के बारे में पता चला था.

माधव मोघे की बेटी प्राची मोघे ने बचाया कि मोघे को शनिवार को घर वापस लाया गया था.

प्राची ने बताया, आज सुबह घर पर उनका निधन हो गया. वह पिछले एक महीने से बीमार थे. उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा था इसलिए उन्हें बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले हफ्ते, उन्हें फेफड़ों के कैंसर होने के बारे में पता चला था.

पढ़ें :-दिलीप कुमार के निधन से शोकाकुल बॉलीवुड ने कहा : सिनेमा जगत के एक युग का अंत..

मोघे को उनकी मिमिक्री के लिए जाना जाता था, खासकर दिवंगत स्टार संजीव कपूर की वे शानदार मिमिक्री करते थे.

'शोले' में संजीव कपूर ने ठाकुर का किरदार निभाया था और उनके इस किरदार की मिमिक्री मोघे करते थे, जिसके बाद वे काफी लोकप्रिय हुए.

मोघे की शुरुआती फ़िल्मों में राजकुमार संतोषी की दामिनी (1993) और घातक (1996) थी. उन्होंने 2005 की कॉमेडी-रोमांस 'मैंने प्यार क्यों किया' में भी अभिनय किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details