हैदराबाद : सोशल मीडिया पर तबाही मचा देने वाला वायरल सॉन्ग 'काचा बादाम' का असर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. यहां, इस गाने को गाने वाले सिंगर भूबन बड्याकर की लाइफ भी बदल गई है, लेकिन गाना है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. गली-गली और नुक्कड़-नुक्कड़ पर इस गाने का जलवा आज भी बरकरार है. लोग अपने दूध पीते बच्चे से भी 'काचा बादाम' पर डांस कराकर वीडियो शेयर कर रहे हैं. अब इस गाने का खुमार खाकी वर्दी पर भी छा गया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरा पुलिस डिपार्टमेंट 'काचा बादाम' पर कमर मटकाता दिख रहा है.
एक लाइन से पुलिसवालों ने मटकाई कमर
ट्विटर पर फैल रहा इस वीडियो में पांच पुलिसकर्मी 'काचा बादाम' पर अपना टैलेंट दिखा रहे हैं. इन पांच पुलिसवालों में एक महिला पुलिस भी हैं. इस वीडियो में सभी पुलिसवाले एक लय में तो नहीं नाच रहे, लेकिन जब लोगों की नजर दोनों कोनों पर खड़े पुलिसवालों पड़ती है, तो उनकी मटकती कमर देख हंसी छूट जाती है. अब सोशल मीडिया पर जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है, पहले तो इसे लाइक कर रहा है और फिर इसे अपने सगे-संबंधी संग शेयर कर आगे बढ़ा रहा है.