दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पापोन ने असम में तनाव के चलते कैंसिल किया दिल्ली कॉन्सर्ट

असम राज्य से ताल्लुक रखने वाले बॉलीवुड सिंगर पापोन ने शुक्रवार को दिल्ली में अपना कॉन्सर्ट करने से मना कर दिया क्योंकि अपने गृह राज्य असम की इस दुर्दशा को देखकर सिंगर ढंग से पर्फोर्म नहीं कर पाएंगे.

By

Published : Dec 12, 2019, 5:10 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 7:19 PM IST

Papon calls off Delhi gig amid tension in Assam
Papon calls off Delhi gig amid tension in Assam

नई दिल्लीः सिंगर पापोन ने इस वीकेंड होने वाले अपने दिल्ली के कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिया है क्योंकि उनका होम स्टेट असम जल रहा है, रो रहा है और कर्फ्यू में है.

सिंगर, जिनका पूरा नाम अंगराग महन्ता है, वह अपने बॉलीवुड सॉन्ग्स जिये क्यूं, मोह मोह के धागे आदि के लिए मशहूर हैं. अभिनेत्री को शुक्रवार के दिन दिल्ली में इम्पर्फेक्टो शोर में पर्फोर्म करना था.

पौपॉन ने गुरूवार को ट्वीट किया, 'डियर दिल्ली, मैं माफी चाहता हूं लेकिन मैंने कल होने वाले इम्पर्फेक्टो कॉन्सर्ट में पर्फोर्म न करने का फैसला लिया है.. मेरा घर असम राज्य जल रहा है, रो रहा है और कर्फ्यू में है.. मैं आपको अपनी वर्तमान मनोस्थिति में एंटरटेन नहीं कर पाऊंगा.'

सिंगर ने आगे जोड़ा, 'मैं जानता हूं कि यह आपके साथ सही नहीं है क्योंकि आपने टिकट्स खरीदे हैं और यह काफी पहले प्लान हो गया था. मुझे पूरा भरोसा है कि ऑर्गनाइजर्स इसे किसी तरह संभाल लेंगे और जैसा कि मैंने वादा किया है मैं आपको भविष्य में किसी और दिन जरूर मिलूंगा.. उम्मीद है आप समझेंगे..'

पढ़ें- रानी मुखर्जी ने बताया चुलबुल पांडे और शिवानी रॉय में अंतर!...

देश का पूरा नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र, खासकर असम में हाल ही में संसद में पास हुए नागरिक (संशोधन) बिल(CAB) के खिलाफ भारी हिंसात्मक प्रदर्शन और आंदोलन कर रहा है. नॉर्थ-ईस्ट वासियों का ऐसा उग्र रूप सोमवार की रात से ही है जब से लोकसभा में बिल पारित कर दिया गया था. राज्यसभा में बिल पास होने के बाद से स्थिति और गंभीर हो गई है. असम में मोबाइल इंटरनेट सेवा को अगले 48 घंटों तक बंद कर दिया गया है.

पापोन ने कहा कि असम को इस हालत में देखना दर्दनाक है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'इंसानियत मुश्किल में है... असम को दशकों से अवैध घुसपैठियों को झेलना पड़ा है.. हम यह डिजर्व नहीं करते हैं.. विविध और जटिल असामी संस्कृति का मेलजोल और यहां के लोगों के वजूद को समझने की जरूरत है.. हमें ढंग से सुनने की जरूरत है..'

इनपुट्स- आईएएनएस

Last Updated : Dec 12, 2019, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details