दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नीतू कपूर ने दिया रणबीर को बेस्ट बर्थडे विश - रणबीर कपूर

बॉलीवुड के 'सावरिया' रणबीर कपूर आज एक साल और बड़े हो गए हैं और उनको मिलने वाली ढेर सारी बर्थडे विशेज में उनकी मां नीतू कपूर की बर्थडे विश सबसे खास है.

ranbir

By

Published : Sep 28, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:15 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड के 'रॉकस्टार' रणबीर कपूर शनिवार को पूरे 37 साल के हो गए हैं और इस खास मौके पर उन्हें अपनी मां नीतू कपूर से बेस्ट बर्थडे विश मिला.


नीतू कपूर ने यादों को ताजा किया और हुए रणबीर कपूर के कुछ अनदेखे फोटोज को शेयर करते हुए अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी.

अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेबी बॉय रणवीर की कुछ क्यूट और हैंडसम फोटोड शेयर करते हुए बड़ा सा भावुक पोस्ट लिखा.

अभिनेत्री ने अपने इंस्टा पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'इस दिन बहुत सी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं!! जब हमारे कोई इवेंट मैनेजर नहीं थे, जब हम बर्थडे से एक हफ्ते पहले शॉपिंग पर जाते थे जब हम क्रेजी हो जाते थे, सबसे बड़ा फैंसी डांस प्राइज का बर्थडे गिफ्ट होता था.'

पढ़ें- बर्थडे स्पेशलः 'सावरिया' रणबीर कपूर का रहा है अजब गजब है फिल्मी सफर

अपने बेटे को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'मैं तुम्हें अब हर दिन आशीर्वाद देती हूं..तुम जहां भी जाओ हर जगह अच्छाइ फैलाओ, जब तुम अपने आस पास लोगों को प्रोत्साहित करते हुए उससे मेरा दिल गर्व से भर जाता है!!! हैप्पीनेस ऑलवेज आरके.'

तस्वीर में एक्टर की पुरानी बर्थडे की अनदेखी यादें हैं जिसमें छोटे रणबीर केक काटते हुए और अपने दोस्तों के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.वर्कफ्रंट पर रणबीर अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म में अभिनेता के साथ आलिया भट्ट और मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी लीड कास्ट में हैं.
Last Updated : Oct 2, 2019, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details