मुंबईः बॉलीवुड के 'रॉकस्टार' रणबीर कपूर शनिवार को पूरे 37 साल के हो गए हैं और इस खास मौके पर उन्हें अपनी मां नीतू कपूर से बेस्ट बर्थडे विश मिला.
नीतू कपूर ने दिया रणबीर को बेस्ट बर्थडे विश - रणबीर कपूर
बॉलीवुड के 'सावरिया' रणबीर कपूर आज एक साल और बड़े हो गए हैं और उनको मिलने वाली ढेर सारी बर्थडे विशेज में उनकी मां नीतू कपूर की बर्थडे विश सबसे खास है.
नीतू कपूर ने यादों को ताजा किया और हुए रणबीर कपूर के कुछ अनदेखे फोटोज को शेयर करते हुए अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी.
अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेबी बॉय रणवीर की कुछ क्यूट और हैंडसम फोटोड शेयर करते हुए बड़ा सा भावुक पोस्ट लिखा.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टा पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'इस दिन बहुत सी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं!! जब हमारे कोई इवेंट मैनेजर नहीं थे, जब हम बर्थडे से एक हफ्ते पहले शॉपिंग पर जाते थे जब हम क्रेजी हो जाते थे, सबसे बड़ा फैंसी डांस प्राइज का बर्थडे गिफ्ट होता था.'
पढ़ें- बर्थडे स्पेशलः 'सावरिया' रणबीर कपूर का रहा है अजब गजब है फिल्मी सफर
अपने बेटे को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'मैं तुम्हें अब हर दिन आशीर्वाद देती हूं..तुम जहां भी जाओ हर जगह अच्छाइ फैलाओ, जब तुम अपने आस पास लोगों को प्रोत्साहित करते हुए उससे मेरा दिल गर्व से भर जाता है!!! हैप्पीनेस ऑलवेज आरके.'