दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एसिड अटैक पर वीडियो बनाकर विवादों में फंसे फैजल सिद्दीकी, होगी कार्रवाई - faizal siddiqui video

मशहूर टिक टॉक स्‍टार फैजल सिद्दीकी विवादों में आ गए. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसको देखते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. वीडियो में फैजल एक लड़की के चेहरे पर एसिड डाल रहे हैं, क्योंकि लड़की उनके प्यार को ठुकरा देती है. वीडियो के खिलाफ अब राष्‍ट्रीय महिला आयोग भी (NCW) कार्रवाई करने जा रहा है.

Ncw to take action against tik tok faizal siddiqui video promoting acid attacks twitter
एसिड अटैक पर वीडियो बनाकर विवादों में फंसे फैजल सिद्दीकी, होगी कार्रवाई

By

Published : May 18, 2020, 3:10 PM IST

मुंबई : टिक टॉक स्‍टार फैजल सिद्दीकी अपने एक वीडियो के कारण मुश्किल में पड़ गए हैं. दरअसल वह अपने इस वीडियो में लड़कियों पर एसिड अटैक का महिमामंडन करते नजर आ रहे हैं.

जिसके कारण उनके खिलाफ ट्विटर पर लोग भड़क गए हैं. अब इस वीडियो के खिलाफ राष्‍ट्रीय महिला आयोग भी (NCW) कार्रवाई करने जा रहा है.

वायरल वीडियो में फैजल एक ऐसे लड़के की एक्टिंग कर रहे हैं, जो अपने प्यार को खो देने का गम मना कर रहा है. वह अपनी प्रेमिका से कहते हैं कि वह तुझे छोड़ देगा, जिसके लिए तूने मुझे छोड़ा था? और फिर उस पर कुछ फेंकते हैं. जो कि एसिड होता है, जिसकी वजह से लड़की का चेहरा खराब हो जाता है.

अब सोशल मीडिया हैंडल पर लोग इस वीडियो की निंदा कर रहे हैं, जिसके बाद बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्‍गा ने NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा को टैग किया और मामले को हाइलाइट किया. इसके बाद रेखा शर्मा ने उन्हें जवाब दिया कि वह इस मामले को पुलिस और टिक टॉक इंडिया तक लेकर जाएंगी.

इसी के साथ लोग टिक-टॉक को बैन करने की मांग भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details