अक्षय की इस फिल्म में होगी नवाजुद्दीन की एंट्री!.... - कृति खरबंदा
अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 में स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी नज़र आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के एक सॉन्ग में अभिनेता एक स्टार के किरदार में दिखेंगे. इस गाने को गणेश अचार्य कोरियोग्राफ करेंगे.
मुंबई : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 में कृति सेनन, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा, बॉबी देऑल और राणा दग्गुबाती लीड रोल में है, लेकिन फिल्म में अब एक और बड़ा किरदार शामिल होने जा रहा है.
जी हां...फिल्म में अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिखाई देंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस देंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के एक सॉन्ग में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक स्टार के किरदार में दिखेंगे.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी 300 शिष्यों के साथ एक बाबा की भूमिका निभा रहे हैं. स्पेशल अपीयरेंस में नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म के सभी 6 स्टार्स के साथ दिखाई देंगे. उनके बैकग्राउंड में 500 डांसर्स होंगे.
फिल्म के डायरेक्टर फरहान सामजी पिछले दो हफ्ते से सॉन्ग पर काम कर रहे हैं. इस महीने के एंड तक पूरा हो जाएगा. नवाजुद्दीन सिद्दीकी पांच साल बाद प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला के साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले वह सलमान खान और जैकलीन फर्नाडींज स्टारर फिल्म 'किक' में नजर आए थे.