दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मेरे पिता मुझसे बहुत बड़े स्टार हैं : टाइगर श्रॉफ - tiger said My father a far bigger star than me

टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' के प्रोमशन में व्यस्त हैं. प्रमोशन के दौरान अभिनेता ने एक बयान में कहा मेरे पिता मुझसे बहुत बड़े स्टार हैं. मुझे अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है.

Tiger Shroff, Tiger Shroff news, Tiger Shroff updates, Tiger Shroff said about father, tiger said My father a far bigger star than me, टाइगर श्रॉफ
मेरे पिता मुझसे बहुत बड़े स्टार हैं : टाइगर श्रॉफ

By

Published : Mar 2, 2020, 3:23 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 4:12 AM IST

मुंबई : 'वॉर' अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपने सुपरस्टार पिता जैकी श्रॉफ पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि उनके पिता उनसे बहुत बड़े स्टार हैं और उन्हें अभी भी बहुत लंबा रास्ता तय करना है.

अपनी अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' के प्रमोशन के दौरान एक बयान में टाइगर ने यह बात कही.

'बागी 3' में पिता-पुत्र की जोड़ी पहली बार स्क्रीन साझा करती नजर आएगी.

अपने पिता के साथ शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए टाइगर ने एएनआई को बताया, 'मैं डैडी के साथ शूटिंग कर रहा था और मैं सेट पर आया था और किसी ने मेरे आने पर ताली नहीं बजाई और फिर पिताजी आए और उन्हें देख हर कोई खुशी से पागल हो गया.'

मेरे पिता मुझसे बहुत बड़े स्टार हैं : टाइगर श्रॉफ

'स्पॉट बॉय से लेकर लाइट मैन और आम जनता तक, हर कोई बड़े उत्साह के साथ उनकी ओर बढ़ रहा था और वह दिन था जब मुझे लगा कि मेरे पिता मुझसे बहुत बड़े स्टार हैं और मुझे एक लंबा रास्ता तय करना है.'

बता दें फिल्म का दमदार डायलॉग और धमाकेदार एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 3 मिनट 41 सेकेंड के इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर बहुत उत्सुक हैं.

पढ़ें : 'बागी 3' का रिलीज हुआ दमदार वीडियो, इस अंदाज में दिखे टाइगर

अहमद खान द्वारा निर्देशित 'बागी 3' में टाइगर एक बार फिर अपने बागी अवतार में नजर आएंगे. फिल्म में अंकिता लोखंडे भी अहम किरदार में नजर आएंगी.

बता दें, टाइगर और श्रद्धा की जोड़ी फिल्म 'बागी' में भी साथ नजर आई थी, वह फिल्म सुपरहिट रही थी. हालांकि, 'बागी 2' में टाइगर एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ जोड़ी बनाते दिखे थे.

'बागी 3 ' इस साल 6 मार्च को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा निर्मित है.

(इनपुट-एएनआई)

Last Updated : Mar 3, 2020, 4:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details