मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की डिजिटल रिलीज की घोषणा के बाद फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने गुरुवार को स्वर्गीय अभिनेता को याद करते हुए बताया कि उन्होंने किस तरह पूरी फिल्म बनने के दौरान प्यार और समर्थन दिया.
ट्विटर पर साझा किए गए पोस्ट में छाबड़ा ने बताया कि 'काय पो छे!' अभिनेता उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म के सिर्फ 'हीरो' नहीं थे, बल्कि उन्हें निर्देशक ने अपना 'डिअर फ्रेंड' बताया, जो हम मुश्किल में छाबड़ा के साथ खड़े थे.
निर्देशक ने ट्वीट किया, 'हम करीब थे, काय पो छे से दिल बेचारा तक. उसने मुझसे वादा किया था कि वह मेरी पहली फिल्म में होगा. कई सारे प्लान्स साथ बनाए थे, साथ में कई सपने देखे थे लेकिन कभी ये नहीं कि उसके बिना मैं यह फिल्म रिलीज करूंगा.'
छाबड़ा ने आगे लिखा, 'मैं खुश हूं कि निर्माताओं ने इसे हर किसी को देखने के लिए उपलब्ध कराया है. हम तुम्हें प्यार और सेलिब्रेट करेंगे, मेरे दोस्त. मैं तुम्हारी खूबसूरत मुस्कुराहट के साथ तुम्हें हमें ऊपर से आशीर्वाद देते हुए देख सकता हूं.'
ट्वीट में आगे लिखा गया, 'सुशांत और उसके सिनेमा प्रेम के लिए, फिल्म सभी सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध कराई गई है.'