मुंबईः शहर के डिप्टी कमिश्नर (डीसीपी) अभिषेक त्रिमुखे ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में फिल्म और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया.
अपना स्टेटमेंट दर्ज कराने के दौरान, छाबड़ा ने पुलिस को बताया कि राजपूत अच्छे अभिनेता थे और उनके साथ निर्देशक के रिश्ते भी अच्छे थे.
छाबड़ा ने राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का निर्देशन भी किया है जो कि 8 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस संकट की वजह से नहीं हो सकी.
इससे पहले सोमवार को, छाबड़ा ने अपने दोस्त के चले जाने के गम में भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखा था और कहा था कि 'इंडस्ट्री ने एक नगीना खो दिया.'