दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत आत्महत्या मामला : पुलिस ने दर्ज किया मुकेश छाबड़ा का बयान

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में पुलिस ने अभिनेता के दोस्त और मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का बयान दर्ज किया है. छाबड़ा ने ही सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को निर्देशित किया है.

mukesh chhabra, sushant singh rajput, ETVbharat
सुशांत आत्महत्या मामला : पुलिस ने दर्ज किया मुकेश छाबड़ा का बयान

By

Published : Jun 18, 2020, 2:22 PM IST

मुंबईः शहर के डिप्टी कमिश्नर (डीसीपी) अभिषेक त्रिमुखे ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में फिल्म और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया.

अपना स्टेटमेंट दर्ज कराने के दौरान, छाबड़ा ने पुलिस को बताया कि राजपूत अच्छे अभिनेता थे और उनके साथ निर्देशक के रिश्ते भी अच्छे थे.

छाबड़ा ने राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का निर्देशन भी किया है जो कि 8 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस संकट की वजह से नहीं हो सकी.

इससे पहले सोमवार को, छाबड़ा ने अपने दोस्त के चले जाने के गम में भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखा था और कहा था कि 'इंडस्ट्री ने एक नगीना खो दिया.'

सुशांत ने कथित तौर पर आत्महत्या की है, उनकी लाश रविवार को बांद्रा में उनके घर पर लटकी हुई मिली थी.

पढ़ें- सुशांत आत्महत्या मामला : आपराधिक शिकायत पर बोलीं एकता- 'मैंने ही उसे लॉन्च किया था'

उनके असामयिक निधन के बाद से ही पूरा देश और बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूबा हुआ है. इसी के साथ एक बार फिर फिल्म फ्रेटर्निटी में नेपोटिज्म पर बहस तेज हो गई है, यहां तक कि करण जौहर, सलमान खान और एकता कपूर समेत 8 सेलेब्स के खिलाफ बिहार के मुजफ्फपुर में आपराधिक शिकायत भी दर्ज हुई है.

(इनपुट- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details