मुंबईः बुधवार की सुबह एक्टर मोनी रॉय की कार पर जुहू के व्यस्त क्रॉसिंग पर मेट्रो कंस्ट्रक्शन का बड़ा सा पत्थर आ गिरा, रिपोर्ट के अनुसार गाड़ी को नुकसान पहुंचा है.
मोनी रॉय ने मेट्रो अथॉरिटी को लिया आड़े हाथ, जाने क्यों? - मोनी रॉय की कार
टीवी डीवा से फिलम एक्टर बनीं मोनी रॉय की कार पर मेट्रो रेल का बड़ा सा पत्थर गिर गया. जिसके बाद अभिनेत्री ने अपना गुस्सा ट्वीटर पर जाहिर किया.
इस घटना से पूरी तरह हिल गईं अभिनेत्री मोनी रॉय ने मेट्रो अथॉरिटीज को उनकी गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए आडे़ हाथों लिया.
अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेड इन चाइना' के प्रमोशनल इवेंट में जा रहीं थीं कि उनके साथ यह खतरनाक हादसा हो गया, जिसमें उनकी जान जाते-जाते बची.
पढे़ें- मेड इन चाइना ट्रेलर आउटः गजब है राजकुमार का देसी अंदाज और विदेशी जुगाड़!
अभिनेत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया और उसके साथ लिखा, 'अपने काम के लिए जूहु सिग्नल से जा रही थी कि 11 फ्लोर ऊपर से कार पर बड़ा सा पत्थर आ गिरा. अगर कोई रोड क्रॉस कर रहा होता तो. कोई बताएगा ऐसी हरकतों के लिए क्या किया जाना चाहिए?'