दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मिशन मंगल' ने 5 दिनों में, 100 करोड़ का आकड़ा किया पार - Kirti Kulhari

अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. यह फिल्म केवल पांच दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई.

Courtesy: Instagram

By

Published : Aug 20, 2019, 11:59 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:30 PM IST

मुंबई: अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' एक अच्छी ओपनिंग के साथ मंगलवार को 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. फिल्म में अभिनय करने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने इस जानकारी को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की.

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी को बहुत पसंद आ रही है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही 29.16 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी, इसी के साथ ये फिल्म अक्षय के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई. अब 'मिशन मंगल' महज 5 दिनों में 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई है.

खास बात ये है कि 'मिशन मंगल' सिर्फ 32 करोड़ रुपए में बनी थी और अब फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मिशन मंगल ने रविवार को 27.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके 2019 के संडे का हाईऐस्ट रिकॉर्ड सेट किया है. फिल्म 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी. मिशन मंगल ने गुरुवार को 29.16 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 17.28 करोड़ रुपए, शनिवार को 23.58 करोड़ रुपए, रविवार को 27.54 करोड़ रुपए और सोमवार को 8.91 करोड़ रुपए की कमाई की. इस हिसाब से फिल्म ने अब तक कुल 106.47 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.

आपको बता दें कि, 'मिशन मंगल' भारत के मंगल ग्रह पर पहुंचने के मिशन पर आधारित है, जिसमें इस मिशन को पूरा करने के लिए वैज्ञानिकों की मेहनत और संघर्ष को दिखाया गया है. फिल्म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और शर्मन जोशी लीड रोल में हैं. 'मिशन मंगल' की सीधी टक्कर जॉन अब्राहम की बाटला हाउस थी, जो अब तक 53.04 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details