हील्स के कारण एक बार फिर ट्रोल हुई मीरा राजपूत - मीरा राजपूत
मीरा राजपूत ने हील्स वाली सैंडल हाथ में कैरी किए. सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटो वायरल हो गई. इंस्टाग्राम पर कई कमेंट्स आए जिसमें मीरा राजपूत को ट्रोल किया गया.
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत हमेशा से ही चर्चाओं में बने रहते हैं. कई बार सोशल मीडिया पर कुछ बातों को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. हाल ही में देखने को मिला जब मीरा राजपूत ने हील्स वाली सैंडल हाथ में कैरी किए.
सोशल मीडिया पर मीरा राजपूत की ये फोटो वायरल हो गई. इंस्टाग्राम पर कई कमेंट्स आए जिसमें मीरा राजपूत को ट्रोल किया गया. एक कमेंट में कहा गया कि आखिर मीरा राजपूत क्यों एक जोड़ी अतिरिक्त जूते लेकर चलती हैं ताकि ऐसे समय में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े. यूजर ने मीरा के इस कदम को पब्लीसिटी स्टंट बताया.
हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी थे, जिन्होंने मीरा राजपूत को डिफेंड किया. उन्होंने लिखा कि कई बार लड़कियां हील्स को निकालकर अपने हाथ में पकड़कर चलती हैं. इसमें कोई गलत बात नहीं है.
बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत दोनों ही हाल ही में पीएम मोदी द्वारा ली गई प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में भी गेस्ट थे. शाहिद पत्नी मीरा राजपूत के साथ इस सेरेमनी में शामिल हुए थे. वहीं, इसके अलावा भी कई सेलेब्स इस सेरेमनी में शामिल हुए थे.