दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जूनियर एनटीआर के फैंस ने दी मीरा चोपड़ा को गैंगरेप की धमकी, अभिनेत्री ने दर्ज कराई साइबर कंप्लेंट

अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने तेलुगू स्टार जूनियर एनटीआर के फैंस के खिलाफ साइबर कंप्लेंट दर्ज कराई है, जिन्होंने, अभिनेत्री को गालियां दी, ट्रोल किया और रेप तक की धमकी दी. बातचीत के सेशन के दौरान मीरा ने जूनियर एनटीआर के लिए अनजाने में कमेंट किया जिससे उनके फैंस नाराज हो गए.

gangrape threats to meera chopra
gangrape threats to meera chopra

By

Published : Jun 3, 2020, 7:54 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने तेलुगू स्टार जूनियर एनटीआर के फैंस को अनजाने में अपमानित कर दिया जिसके बाद, वह खुद अपमानजनक ट्रोल का निशाना बन गई हैं.

मीरा ने एक इंट्रैक्टिव सेशन आयोजित किया था, जहां उन्हें जूनियर एनटीआर के बारे में अपने विचार साझा करने के लिए कहा गया.

इस पर मीरा ने प्रतिक्रिया दी, 'मैं उन्हें नहीं जानती, न ही उनकी फैन हूं.'

हालांकि मीरा की प्रतिक्रिया कुछ लोगों को पसंद नहीं आई. उन्होंने मीरा को निशाने पर लेना शुरू कर दिया और ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ट्रोल को प्रतिक्रिया देते हुए मीरा ने कहा, 'मैंने ट्विटर पर 'आस्क मीरा' सेशन आयोजित किया और एक फैन ने मुझसे दक्षिण फिल्म उद्योग से मेरे पसंदीदा अभिनेता के बारे में पूछा. मैंने कहा महेश बाबू. फिर किसी ने पूछा कि क्या मुझे जूनियर एनटीआर पसंद है, और मैंने कहा कि मैं उन्हें नहीं जानती और मैं उनकी फैन नहीं हूं. बस इतनी बात है. जैसे ही मैंने ये कहा मेरे माता-पिता के खिलाफ गालियां, हत्या की धमकी, दुष्कर्म की धमकी मिलने लगी. कुछ ने पोर्न कलाकारों पर मेरा चेहरा लगा दिया. मुझे अब तक 30,000 के करीब अपमानजनक ट्वीट मिल चुके हैं.'

सोशल मीडिया यूजर्स के इस रवैये पर मीरा काफी नाराज हैं.

उन्होंने आगे कहा, 'क्या आज के सोशल मीडिया की दुनिया में पसंद और अभिव्यक्ति की कोई स्वतंत्रता नहीं बची है? किसी का फैन नहीं होना अपराध कैसे हो सकता है? हम संभवत: हर किसी से प्यार नहीं कर सकते.'

मीरा ने अपमानजनक ट्रोल करने वालों के खिलाफ एक साइबर शिकायत भी दर्ज कराई है.

मीरा ने कहा, "मैं पहले से ही साइबर सेल टीम के साथ बातचीत कर रही हूं. मैंने हमेशा वकालत की है कि महिलाओं को खुद के लिए लड़ना चाहिए और जो गलत है उसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए. फिर मैं इस बारे में कैसे कुछ नहीं कर सकती! आप एक महिला के चरित्र पर उंगली नहीं उठा सकते, न धमकी दे सकते हैं, और अपनी पसंद को साझा करने के लिए उसको गालियां भी नहीं दे सकते. मुझे ऐसे फैन क्लबों के खिलाफ आवाज उठानी होगी. ये ऐसे लोग हैं जो बाहर जाकर बलात्कार और हत्याएं करते हैं.''

मीरा ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "मैं ऐसे सितारों के लिए दुखी हूं, जिनके पास ऐसे प्रशंसक हैं, क्या यह स्टारडम है? मुझे लगता है कि एक स्टार को ऐसे प्रशंसक क्लबों को संबोधित करना चाहिए और जोर देना चाहिए कि वे इस तरह की गुंडागर्दी से बचते हैं. लेकिन वे ऐसा नहीं करते हैं. उनके प्रशंसक खुले हैं. गैंग रेप और हत्याओं पर चर्चा करते हैं और वे उनकी (एक्टर) डीपी का उपयोग भी करते हैं, लेकिन सितारे चुप रहते हैं.''

बता दें कि मीरा को लीगल ड्रामा सेक्शन 375 में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है.

इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details