मुंबई : अभिनेत्री शिबानी दांडेकर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को अपना समर्थन दिया है. रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.
रिया के सपोर्ट में आईं शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है.
वह लिखती हैं, "मैं रिया को तब से जानती हूं जब वह 16 साल की थीं. चुलबुली, सशक्त, जिंदादिल..जिंदगी से भरपूर एक कमाल की इंसान. बीते कुछ महीनों से मैं देख रही हूं कि उसकी छवि इसके बिल्कुल विपरीत है (ऐसे मिलनसार लोग जिनसे आप पहले कभी नहीं मिले होंगे) क्योंकि वह और उनके परिवार के लोग एक ऐसी प्रताड़ना से होकर गुजर रहे हैं, जिनकी कल्पना नहीं की जा सकती. हम देख रहे हैं कि मीडिया किस तरह एक ऐसे गिद्ध की तरह से बर्ताव कर रहे हैं, जैसे वह किसी चुड़ैल का शिकार कर रहे हों. एक बेगुनाह परिवार पर इल्जाम लगाकर उन्हें पूरी तरह से टूट जाने की हद तक परेशान किया जा रहा है."
शिबानी ने बताया कि मौजूदा हालात ने रिया के परिवार को काफी प्रभावित किया है.
उन्होंने आगे लिखा, "उसके आधारभूत मानवाधिकार भी छीन लिए गए हैं, क्योंकि मीडिया जज, ज्यूरी और जल्लाद सभी की भूमिका निभा रहा है. हमनें पत्रकारिता की मौत और मानवता का भयावह रूप देखा है. उसका गुनाह क्या है? उसने एक लड़के से प्यार किया, उसके खराब दिनों में उसकी देखभाल की, उसके साथ बने रहने के लिए अपनी जिंदगी नहीं जी और जब उसने खुद अपनी जिंदगी ले ली तो उसे कोसा जा रहा है."
शिबानी ने यह भी लिखा, "हम क्या बन गए है? मैंने खुद देखा है कि इन सबसे उसकी मां की सेहत किस तरह बिगड़ गई है, किस तरह से इसने उसके पिता को प्रभावित किया है जिन्होंने 20 साल इस देश की सेवा की है, कितनी जल्दी उसका भाई बड़ा हो गया, किस कदर उसको मजबूत होना पड़ा है."
पोस्ट में शिबानी ने सुशांत के लिए न्याय की मांग करते हुए रिया का साथ निभाने का वादा किया.