दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मिस्टर इंडिया रहे मनोज पाटिल ने की खुदकुशी की कोशिश, एक्टर साहिल खान को बताया जिम्मेदार - Mr india manoj patil

मिस्टर इंडिया रह चुके बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल के मुंबई में खुदकुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है. सुसाइड की कोशिश करने से पहले मनोज ने एक नोट भी लिखा है. मनोज ने इस नोट में एक्टर और मिस्टर इंडिया रह चुके साहिल खान का नाम साफतौर पर लिख उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. मनोज यह नोट मुंबई में ओशिवारा के एक पुलिस अफसर के नाम पर लिखा है. फिलहाल मनोज को मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मनोज पाटिल
मनोज पाटिल

By

Published : Sep 16, 2021, 11:58 AM IST

Updated : Sep 16, 2021, 12:05 PM IST

हैदराबाद : मिस्टर इंडिया रह चुके बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल के मुंबई में खुदकुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है. सुसाइड की कोशिश करने से पहले मनोज ने एक नोट भी लिखा है. मनोज ने इस नोट में एक्टर और मिस्टर इंडिया रह चुके साहिल खान का नाम साफतौर पर लिख उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. मनोज यह नोट मुंबई में ओशिवारा के एक पुलिस अफसर के नाम पर लिखा है. फिलहाल मनोज को मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मनोज पाटिल

नोट में क्या लिखा

मनोज ने नोट में एक्टर साहिल खान पर खुलेतौर पर आरोप लगाया है कि साहिल ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है. मनोज ने साफ कहा कि वह साहिल की प्रताड़ना और बदनाम करने के चलते उन्हें खुदकुशी करने का कदम उठाया. बता दें, इस बाबत मनोज ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक ऑडियो पोस्ट भी शेयर किया है.

मनोज के मुताबिक, वह मिस्टर ओलंपिया प्रतियोगिता के लिए मेहनत कर रहे थे. वहीं, साहिल भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनना चाहते हैं. यही कारण है कि साहिल ने मनोज पर प्रतियोगिता में हिस्सा ना लेने का लगातार दवाब बनाया.

मनोज ने नोट में बताया कि साहिल उन्हें सोशल मीडिया पर भी बदनाम करने में लगे हैं. मनोज ने कहा कि यही कारण है कि उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. वहीं, मनोज के परिजनों ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

मनोज पाटिल

बताया जा रहा है कि इसके लिए मनोज का परिवार मनसे (राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) की मदद भी ले सकता है. बता दें, मनोज ने साल 2016 में मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम किया था.

ये भी पढे़ं : 'जवान रहने के लिए सांप का खून पीते हैं' अनिल कपूर, तो एक्टर का यूं आया जवाब

Last Updated : Sep 16, 2021, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details