दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

High Heels में गिरने से बचीं मलाइका अरोड़ा हुईं ट्रोल, यूजर बोला- नशे में हो क्या - हाई हील्स

मलाइका बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की क्रिसमस पार्टी में गई थीं. इस दौरान वह कार से निकलते वक्त गिरने से बच गईं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर इधर से उधर हो रहा है.

Malaika Arora
मलाइका अरोड़ा

By

Published : Dec 27, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 5:01 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की फिटनेस 'क्वीन' मलाइका अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. बीती रात मलाइका बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की क्रिसमस पार्टी में गई थीं. इस दौरान वह कार से निकलते वक्त गिरने से बच गईं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर इधर से उधर हो रहा है और अब यूजर्स ने वीडियो को देख मलाइका को जमकर ट्रोल कर फनी कमेंट्स करना शुरू कर दिया है.

High Heels में गिरने से बचीं मलाइका अरोड़ा हुईं ट्रोल

सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो पर आ रहे यूजर्स के मजेदार कमेंट्स..पढे़ं

  • इट्स ओके, होता है सबके साथ.
  • बैलेंस हो गया अच्छा है.
  • और हाई हील्स पहन लेतीं.
  • मलाइका मैम गिर जातीं तो गजब बेइज्जती हो जाती.
  • और करो फैशन.
  • हील्स से अच्छा है स्टूल लगा लो पैरों के नीचे.
  • एक इंच हील में, मैं कई बार गिरी, यह कैसे मैनेज कर लेती हैं.
  • बाल-बाल बचीं.
  • नशे में हो क्या मलाइका.

बता दें, मलाइका अरोड़ा बीते काफी समय से अर्जुन के साथ चर्चा बंटोर रही हैं. हाल ही में दोनों वेकेशन पर गए थे, जहां से दोनों की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई थीं. मलाइका के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह डांस रियलिटी शो में गीता कपूर और टेरेन्स लुईस संग नजर आई थीं.

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने ससुराल से सलमान खान को किया बर्थडे विश, शेयर की ये तस्वीर

Last Updated : Dec 27, 2021, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details