हैदराबाद : बॉलीवुड की फिटनेस 'क्वीन' मलाइका अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. बीती रात मलाइका बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की क्रिसमस पार्टी में गई थीं. इस दौरान वह कार से निकलते वक्त गिरने से बच गईं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर इधर से उधर हो रहा है और अब यूजर्स ने वीडियो को देख मलाइका को जमकर ट्रोल कर फनी कमेंट्स करना शुरू कर दिया है.
सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो पर आ रहे यूजर्स के मजेदार कमेंट्स..पढे़ं
- इट्स ओके, होता है सबके साथ.
- बैलेंस हो गया अच्छा है.
- और हाई हील्स पहन लेतीं.
- मलाइका मैम गिर जातीं तो गजब बेइज्जती हो जाती.
- और करो फैशन.
- हील्स से अच्छा है स्टूल लगा लो पैरों के नीचे.
- एक इंच हील में, मैं कई बार गिरी, यह कैसे मैनेज कर लेती हैं.
- बाल-बाल बचीं.
- नशे में हो क्या मलाइका.