मुंबई :महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक अमीन पटेल ने सोमवार को संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का नाम बदलने की मांग की और दावा किया कि इससे काठियावाड़ शहर की छवि खराब होगी . इस फिल्म का प्रदर्शन 30 जुलाई को होना है.
फिल्म में आलिया भट्ट गंगूबाई की भूमिका अदा कर रही हैं. गंगूबाई, 1960 के दशक के दौरान मुंबई के रेड-लाइट एरिया के कामाठीपुरा की सबसे शक्तिशाल और सम्मानित 'मैडमों' में से एक थी.
विधानसभा को संबोधित करते हुये पटेल ने कहा कि कमाठीपुरा इलाका काफी बदल गया है. पटेल दक्षिण मुंबई के मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.