दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन में कुछ नया करने का प्रयास कर रही हैं अवनीत कौर

अवनीत कौर लॉकडाउन के दौरान घर में नए-नए तरह के कामों में खुद को व्यस्त रख रही हैं. उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन ने उन्हें अपने परिवार के करीब ला दिया है.

avneet kaur is trying out new things, Lockdown diaries, avneet kaur, अवनीत कौर, लॉकडाउन में कुछ नया करने का प्रयास कर रही हैं अवनीत कौर
लॉकडाउन में कुछ नया करने का प्रयास कर रही हैं अवनीत कौर

By

Published : Apr 10, 2020, 6:58 PM IST

मुंबई : 'अलादीन नाम तो सुना होगा' की अभिनेत्री अवनीत कौर लॉकडाउन के दौरान घर में एक-नए तरह के कामों में खुद को व्यस्त रख रही हैं. अवनीत ने कहा, "मैं शूट से दूर होकर इस समय का सबसे अच्छा उपयोग कर रही हूंऔर ज्यादातर वक्त अपने परिवार के साथ बिता रही हूं, क्योंकि मुझे उनके साथ पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा था. मैं नई चीजें करने की कोशिश कर रही हूं, क्योंकि मैं पढ़ाई के तनाव से भी पूरी तरह से मुक्त हूं. हाल ही में हमने मेरे भाई का जन्मदिन मनाया और मैंने उसके लिए केक बनाया और यह होम पीरियड के दौरान सबसे अच्छी चीज थी."

वह अपने समय का प्रयोग अपने रूम को ठीक करने, सामानों को सही ढंग से रखने और वार्डरोब को सुसज्जित करने में बिता रही हैं.

उन्होंने कहा, "मैं अपने सोशल मीडिया हैंडल के लिए मजेदार कंटेट क्रिएट कर रही हूं. इस वक्त ने मुझे मेरे परिवार के और भी करीब ला दिया है और हम सब एक परिवार की तरह साथ में बैठ कर फिल्में और शो देखते हैं. मैं अपनी मां के सबसे ज्यादा करीब हूं. वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं."

पढ़ें- 'हम पांच' की टीवी पर वापसी को लेकर राखी विजन ने जताई खुशी

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details