दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 27, 2019, 12:42 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 3:44 PM IST

ETV Bharat / sitara

कुशाल पंजाबी की मौत, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

टेलीविजन अभिनेता कुशाल पंजाबी का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी बॉडी को उनके माता-पिता ने 2 बजे के आसपास पाया. उन्होंने एक-डेढ़ पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है.

Kushal Punjabi death, Kushal Punjabi death news, Kushal Punjabi death updates, suicide note found Kushal Punjabi
Courtesy: Social Media

मुंबई:अभिनेता कुशाल पंजाबी, जो 'काल' और 'लक्ष्मण' के साथ-साथ रियलिटी शो 'फियर फैक्टर' जैसी फिल्मों में दिखाई दिए, शुक्रवार को अभिनेता अपने बांद्रा अपार्टमेंट में लटके पाए गए. वह 42 साल के थे.

पढ़ें: कुशाल पंजाबी का 42 साल की उम्र में निधन, टीवी स्टार्स को लगा बड़ा झटका

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिनेता का शव उनके माता-पिता ने लगभग 2 बजे पाया, उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, उनकी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.

अधिकारियों ने कहा कि उनके माता-पिता सेंट एंड्रयूज रोड पर एलस्टिक बिल्डिंग में अपने घर गए थे, साथ ही उन्होंने बताया कि उनका फोन भी नहीं उठ रहा था.

कुशाल पंजाबी की मौत, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

बांद्रा पुलिस स्टेशन के अधिकारी विजय लक्ष्मी हीरामठ ने कहा, 'शुक्रवार की सुबह लगभग 2 बजे उनके माता-पिता ने उन्हें मृत पाया. वे कॉल नहीं उठा रहे थे, इसलिए उनके माता-पिता वहां उन्हें देखने गए थे. वहां उन्हें एक सुसाइड नोट भी मिला.'

नोट में लिखा है कि उनकी सारी संपत्ति उनके माता-पिता, बेटी और बहनों के बीच विभाजित की जानी चाहिए. अधिकारियों ने कहा कि प्राथमिक सूचना के आधार पर, बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई है. पंजाबी के करीबी दोस्त, अभिनेता करणवीर बोहरा ने इंस्टाग्राम पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

बोहरा ने कुछ तस्वीरों को शेयर कर उसके साथ लिखा, ''तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है. मैं अभी भी तुम्हारे निधन से इनकार कर रहा हूं. मुझे पता है कि आप एक खुशहाल जगह पर हैं, लेकिन यह अथाह है. जिस तरह से तुमने अपने जीवन को आगे बढ़ाया यह मुझे कई और तरीकों से ज्यादा प्रेरित करता है. लेकिन मुझे क्या पता था. तुम्हारा मुस्कराहता हुआ चेहरा डांस, फिटनेस, ऑफ-रोड बाकिंग और फादरहुड से ऊपर था. तुम्हारा खुशमिजाज स्वभाव, गर्मजोशी, जो इतनी सरलता थी. मैं तुम्हे बहुत याद करुंगा. कुश्लानी. आप हमेशा एक ऐसे व्यक्ति को याद करेंगे जो एक पूर्ण जीवन जीता था.'

Last Updated : Dec 28, 2019, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details