हैदराबाद :बॉलीवुड से एक बार फिर बड़ी खुशखबरी आई है. एक्टर कुणाल कपूर पिता बन गये हैं. कुणाल की पत्नी और अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन ने सोमवार को एक बेटे को जन्म दिया है. कुणाल और नैना की शादी साल 2015 में हुई थी और शादी के सात साल बाद कपल के घर पहली बार किलकारी गूंजी है. कुणाल ने ये गुडन्यूज सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने एक तस्वीर के साथ फैंस को यह खुशखबरी सुनाई है.
बता दें, कुणाल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए नैना और मैं आपके साथ ये साझा करते हुए काफी खुश हैं कि, हम एक खूबसूरत बेबी के पेरेंट्स बन गए हैं, हमें इतना आशीर्वाद देने के लिए हम भगवान को धन्यवाद करते हैं'. कुणाल के इस पोस्ट पर उनके सेलेब फ्रैंड्स और फैंस की बधाईयों का तांता लग गया है.