दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कृति ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में पूरे किए 6 साल, कहा- 'अपने सपने को जी रही हूं'

अभिनेत्री कृति सैनन ने आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफलतापूर्व 6 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखा था. सोशल मीडिया पर इसका जश्न मनाते हुए अभिनेत्री ने कहा कि उस दिन से अब तक मैं अपने सपने को जी रही हूं.

Kriti sanon on 6 years in Bollywood says I am living my dream
कृति ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में पूरे किए 6 साल, कहा- ‘अपने सपने को जी रही हूं’

By

Published : May 23, 2020, 7:40 PM IST

मुंबई : कृति सैनन ने आज के दिन साल 2014 में 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखा था और तब से उनका करियर आगे ही बढ़ा है.

इस इंडस्ट्री में शनिवार के दिन अपने छह साल पूरे करने के बाद अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म के कलाकारों और क्रू टीम के सदस्यों को इंस्टाग्राम के माध्मय से धन्यवाद दिया.

कृति ने लिखा, "यह मेरा पहला बॉलीवुड पोस्टर था जो रिलीज हुआ था. और यहएहसास वास्तविक था. मैं सामान्य दिनों के मुकाबले जल्दी उठ गई थी, बिस्तर से कूदी और अखबार के पहले पन्ने को देखने के लिए बाहर भागी थी. उस दिन से अब तक मैं अपने सपने को जी रही हूं."

अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में अन्य लोगों को जोड़ते हुए लिखा, "मैं हमेशा नाडियाडवालाग्रैंडसन हैशटैगसाजिदसर, वरदाखन्नानाडियाडवाला और सब्बीर की आभारी हूं जो मुझे इसजादुई दुनिया में लेकर आए. मुझे इतना बेहतरीन लॉन्च दिया और टाइगर श्रॉफ मैं खुश हूं कि मेरा सफर आपके साथ शुरू हुआ, छठी सालगिरह की बधाई टाइगी."

कृति ने यह भी साझा किया कि लॉकडाउन के दौरान वह फिल्म के सेट्स को बुरी तरह से याद कर रही हैं.

उन्होंने कहा, "मैं जो भी करती हूं उसे पूरी तरह से प्यार करती हूं और मैं बस कैमरे के सामने, फिल्मसेट पर वापस आने के लिए बेताब हूं, यह मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित करता है, अभिनय, प्रदर्शन."

पढ़ें- धमाल मचाने की तैयारी में 'फुकरे 3', कोविड-19 की भी दिख सकती है झलक

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details