मुंबईः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले बॉलीवुड डीवाओं ने अपनी आवाज बुलंद की और लोगों को समझाया कि सिर्फ एक दिन सेलिब्रेट करने से कुछ नहीं होगा, बल्कि ताउम्र महिलाओं को सम्मान देना जरूरी है.
अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने आईएएनएस को बताया, 'हर दिन महिला दिवस होना चाहिए और हर किसी को मनाना चाहिए. सिर्फ एक दिन क्यों? मुझे लगता है कि हर एक दिन हमारा है.'
अभिनेत्री फिलहाल अपनी आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म 'गिल्टी' की प्रमोशन में जुटी हैं.
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'पहले ऐसी चर्चाओं को दबा दिया जाता था. हमनें कभी ऐसी बातें नहीं की. आज, आखिरकार हम इन परेशान करने वाले मुद्दों पर बात कर रहे हैं. देश में जब रेप बढ़ते जा रहे हैं, हम सबको इसके खिलाफ लड़ना हैं. बात यह है कि यह चर्चाएं असली गोल के एक कदम और करीब पहुंचती हैं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि ऐसे गुनाहों के लिए सख्त से सख्त कानून लागू होंगे.'
वहीं अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी का कहना है कि वह निजी तौर पर किसी एक दिन को सेलिब्रेट करने की समर्थक नहीं है लेकिन फिर भी खुश हैं कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले क्राइम्स पर बातचीत होती है.