मुंबई :फिल्म 'केजीएफ' के बाद इसके दूसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच निर्देशक प्रशांत नील ने सोमवार को घोषणा की है कि यश और संजय दत्त स्टारर 'केजीएफ चैप्टर 2' का टीजर 8 जनवरी, 2021 को रिलीज किया जाएगा.
निर्देशक ने एक नया पोस्टर भी साझा किया, जिसमें यश एक चिमनी के सामने बैठे दिखाई दे रहे हैं.
मालूम हो कि 'केजीएफ' के सेकंड पार्ट में भी लीड रोल में साउथ के सुपरस्टार यश होंगे. इसके अलावा फिल्म में रवीना टंडन भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म में विलेन का किरदार एक्टर संजय दत्त निभाते नजर आएंगे.
पढ़ें : 'केजीएफ 2' से संजय का फर्स्ट लुक आउट, 'कांचा चीना' से भी खतरनाक है 'अधीरा
विजय किरागंदुर द्वारा निर्मित और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित 'केजीएफ चैप्टर 2' को एक्सेल एंटरटेनमेंट सहित प्रतिष्ठित नामों द्वारा पेश किया जाएगा और यह कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होने वाली एक बहुभाषी फिल्म है.