हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, श्रीराम राघवन की आगामी फिल्म में दक्षिण के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ कथित तौर पर नजर आने वाली हैं.
हालांकि फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है. खबरों के अनुसार फिल्म 'अंधाधुन' के निर्माता श्रीराम ने विजय और कैटरीना के साथ इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट को अपनी मुख्य प्राथमिकता बना लिया है.
एक प्रमुख वेबलॉइड की रिपोर्ट के अनुसार, राघवन अपनी बड़ी बजट की फिल्म 'इक्कीस' की शूटिंग रूक जाने के बाद सेतुपति और कैटरीना के साथ फिल्म पर तेजी से काम कर रहे हैं. कुछ दिन पहले राघवन ने जानकारी दी थी कि वरुण धवन स्टारर फिल्म 'इक्कीस' की शूटिंग को कोरोना के कारण रोकना पड़ा था.