दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कार्तिक नई फिल्म की ट्रेनिंग में व्यस्त, वहींं कियारा 'भूल भुलैया 2' के सेट पर कर रहीं उनका इंतजार

कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म, जिसकी अभी कोई घोषणा नहीं की गई है, के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है. जहां कार्तिक अपने नए प्रोजेक्ट के लिए ट्रेनिंग में व्यस्त हो गए हैं, वहीं उनकी 'भूल भुलैया 2' की अभिनेत्री कियारा आडवाणी सेट पर उनका इंतजार कर रही हैं.

Kartik trains 'for something big' while Kiara takes 'power nap' waiting for him on set
कार्तिक नई फिल्म की ट्रेनिंग में व्यस्त, वहींं कियारा 'भूल भुलैया 2' के सेट पर कर रहीं उनका इंतजार

By

Published : Mar 20, 2021, 7:39 PM IST

हैदराबाद :अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी.

बता दें कि अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपने ट्रेनर के साथ दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, 'कुछ बड़े के लिए ट्रेनिंग ले रहा हूं. #नेक्स्टफिल्म #हैशटैगसुपरपंम्पड.'

पढ़ें : कार्तिक ने 'धमाका' का टीजर किया शेयर, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

जहां कार्तिक अपने नए प्रोजेक्ट के लिए ट्रेनिंग में व्यस्त हो गए हैं, वहीं उनकी 'भूल भुलैया 2' की टीम सेट पर उनका इंतजार कर रही है. कार्तिक के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए 'भूल भुलैया 2' की अभिनेत्री कियाराआडवाणी ने अभिनेता की टांग खिंचते हुए कमेंट किया.

कार्तिक आर्यन की पोस्ट पर कियारा आडवाणी का कमेंट

पढ़ें : संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरा मंडी' में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन !

कियारा ने कमेंट में लिखा, 'हां अपना समय लो, हम सब सेट पर आपका इंतजार कर रहे हैं. धन्यवाद, आपकी वजह से मुझे सोने का समय मिल रहा है.'

कियारा 'भूल भुलैया 2' के सेट पर कर रहीं कार्तिक का इंतजार

गौरतलब है कि हाल ही में कार्तिक ने सूचित किया था कि तब्बू ने 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. कोविड के कारण फिल्म की शूटिंग में कई बार देरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details