दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बी-टाउन के नए रैपर बने कार्तिक, रैप सॉन्ग में की अपील 'कोरोना स्टॉप करो ना'

कोरोनावायरस की चेन को रोकने के लिए 24 मार्च से पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. देश की बिगड़ती हालत देखने के बावजूद भी कुछ लोग अपने घरों से निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक मजेदार रैप तैयार किया है. इस रैप सॉन्ग को कार्तिक ने खुद गाया है.

Kartik Aaryan rap song on the outbreak of COVID-19
Kartik Aaryan rap song on the outbreak of COVID-19

By

Published : Mar 27, 2020, 9:20 PM IST

मुंबई : इस समय हमारे देश की सरकार वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रही है, तो वहीं हमारे हार्टथ्रॉब ऑफ़ नेशन कार्तिक आर्यन भी अपना काम कर रहे हैं.

कार्तिक ने पिछले हफ्ते महामारी से आगाह करने के लिए उनके स्टाइल में एक मोनोलॉग सोशल मीडिया पर जारी किया था. उस वीडियो में कार्तिक ने सबको यह सलाह दी थी कि इस संक्रमण से बचने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

इस मोनोलॉग वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान उठा दिया था. यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कार्तिक आर्यन की अनूठी पहल को सराहा था. सेल्फ क्वारन्टाइन को गंभीरता से नहीं लेने वाले लोगों के लिए यह खास सन्देश था.

अब कार्तिक ने फिर से अपने सोशल मीडिया पर एक बार फिर लोगों को याद दिलाया कि इस लॉकडाउन को गंभीरता से लें और घर पर ही रहें.

कार्तिक ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने फेमस 'कोरोना स्टॉप करो ना' मोनोलॉग पर एक ट्विस्ट लेकर आए हैं. वीडियो में वह घर पर रहने के लिए जनता से अपील करते हुए कह रहे हैं, घर से काम करें, अपने गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से न मिलें, वह इस रैप में एक टोपी पहने हुए अपने शब्दों से सबको आगाह करते नजर आ रहे हैं.

यह रैप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. कार्तिक का यह रैप स्टाइल लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.

इससे जाहिर है कि कार्तिक यह साबित कर रहे हैं कि वह इस देश के एक जिम्मेदार नागरिक हैं और अपनी स्टार-पावर का सही तरीके से उपयोग कर रहे हैं. #CoronaStopKaroNa रैप से उनका यह एक प्रयास है कि वह इस महामारी के बारे में लोगों में जागरुकता बढ़ाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details