मुंबई :बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने अपने जन्मदिन पर राम माधवानी की थ्रिलर फिल्म 'धमाका' में काम करने की घोषणा की थी. कार्तिक अब उस फिल्म की शुटिंग के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी मां चिंतित हैं क्योंकि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है.
रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी और सह-निर्माता अमिता माधवानी फिल्म 'धमाका' का निर्माण कर रहे हैं. फिल्म में कार्तिक एक पत्रकार के किरदार में नजर आएंगे, जो कि मुंबई में हुए आतंकवादी हमले पर रिपोर्टिंग करता है.
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में कार्तिक भगवान के सामने हाथ जोड़े देखे जा सकते हैं, वहीं दूसरी फोटो में उनकी मां पर फोकस है. उनकी मां के चेहरे पर चिंता नजर आ रही है.