मुंबई : भारत में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन में प्रोड्यूसर करण जौहर अपने बच्चों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. करण बेटे यश और बेटी रूही की वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
हाल ही में साझा किए गए वीडियो में करण बेटे यश से कोरोना वायरस के बारे में कुछ सवाल पूछते हैं. करण ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है, जिसमें उनके बेटे यश ने अमिताभ बच्चन को अपना सुपरहीरो घोषित कर दिया है.
इस नए वीडियो में करण अपने बेटे से पूछ रहे हैं कि यश बताओ कोरोना से इतनी दिक्कत हो रही है, इसे कौन भगा सकता है. जिस पर यश ने थोड़ी देर सोचा और फिर कहा- अमिताभ बच्चन.
यह सुनकर खुद करण जौहर भी हैरान हो गए. उन्होंने कहा अच्छा अमिताभ बच्चन यह ठीक कर सकते है? ठीक है, मैं इस बात से बहुत हैरान हूं. क्या तुम चाहते हो कि मैं मिस्टर अमिताभ बच्चन को कॉल करके बोलूं कि अमिताभ बच्चन, यश चाहता है कि कोरोना भाग जाए प्लीज हमारी मदद करें? इस पर यश ने कहा हां. फिर नन्हें यश ने कहा कि अमिताभ बच्चन मेरे कमरे में नहीं आएंगे और अपनी जगह छोड़कर चले गए.