दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना पॉजिटिव पाई गईं कनिका, परिवार ने मेडिकल रिपोर्ट पर उठाया सवाल - कनिका की मेडिकल रिपोर्ट पर परिवार को है शक

कोरोना पॉजिटिव पाई गईं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की जांच रिपोर्ट पर परिजनों ने सवाल उठाया है. परिजनों का कहना है कि रिपोर्ट में कनिका की उम्र और जेंडर दोनों गलत लिखा हुआ है. रिपोर्ट में उम्र 28 साल और महिला की जगह पुरुष लिखा हुआ है. परिवार वालों को शक है कि यह रिपोर्ट भी गलत हो सकती है क्योंकि कनिका के संपर्क में आए तमाम लोगों की अब तक की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Kanika's family questions her Covid-19 test report
Kanika's family questions her Covid-19 test report

By

Published : Mar 22, 2020, 9:26 PM IST

लखनऊ: बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर के परिवार वालों ने अब उन जांच के नतीजों पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है, जिनमें उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

मीडिया से बात करते हुए नाम न बताने की शर्त पर उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा कि रिपोर्ट में कनिका की उम्र 28 बताई गई है, जबकि वह 41 की हैं. रिपोर्ट कहती है कि वह पुरूष हैं.

उनका परिवार यह भी जानना चाहता है कि कनिका के चिकित्सकीय जांच के नतीजे मीडिया में क्यों आए और इसके बाद यह सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ.

परिवार के इस सदस्य ने कहा, "कोरोनावायरस के अन्य मरीजों की पहचान छिपाई गई, लेकिन कनिका के साथ ऐसा नहीं हुआ. जनता द्वारा हमारी आलोचना की गई और हमें ट्रोल किया गया और सरकार इन सबके लिए जिम्मेदार है."

उनके परिवार के इस सदस्य ने उस अस्पताल द्वारा जारी किए बयान पर भी सवाल उठाया, जहां कनिका को एडमिट किया गया था.

उन्होंने कहा, "अस्पताल कभी भी इस तरह के बयान जारी नहीं करता, जैसा कि इन्होंने किया है. ऐसा लगता है कि यह सबकुछ हमें नीचा दिखाने के लिए ही किया गया है."

Read More:सोनम कपूर ने किया कनिका का बचाव, हो गईं ट्रोल

बता दें कि कनिका के परिवार में करीब 30 लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए लिया गया था, मगर अच्छी बात ये रही कि सबकी रिपोर्ट निगेटिव रही है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और सांसद दुष्यंत सिंह के पहले टेस्ट भी नेगेटिव आए हैं. ये सभी लोग उस पार्टी में शरीक हुए थे जिसमें कनिका कपूर मौजूद थीं.

कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं. आरोप हैं कि उन्होंने एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग नहीं कराई. मगर कनिका ऐसे आरोपों को नकार रही हैं. अब परिजनों ने मेडिकल रिपोर्ट पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.

बहरहाल, कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली कनिका पर आरोप है कि उन्होंने इस मुद्दे पर गुमराह किया. इसके बाद उनके खिलाफ लखनऊ के सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किया गया. लखनऊ पुलिस की मानें तो एयरपोर्ट पर ही कनिका में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, और उन्हें क्वारंटाइन में रहने को कहा गया, लेकिन उन्होंने नियम तोड़े.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details