दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना के घर बजने वाली है शहनाई, हल्दी की रस्म का वीडियो वायरल - Himachal hindi news

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपने भाई अक्षत रनौत की शादी की रस्मों में भाग लेती नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान अभिनेत्री ने अपनी बड़ी बहन रंगोली के साथ मिलकर हल्दी भी लगाई और पूरे परिवार के साथ मिलकर कार्यक्रम का लुत्फ भी उठाया.

Kangana's brother Akshat ranaut engagement rituals in Bhambla
कंगना के घर बजने वाली है शहनाई, हल्दी की रस्म का वीडियो वायरल

By

Published : Oct 18, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 5:10 PM IST

सरकाघाट : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों में पूरे देश में चर्चा में बनी हुईं हैं. इसी बीच वह मनाली से अपने निवास स्थान भांबला में पहुंचीं. वहां उन्होंने अपने भाई अक्षत रनौत की शादी की रस्मों में भाग लिया.

कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री अपनी बड़ी बहन रंगोली के साथ मिलकर भाई को हल्दी लगाती नजर आ रही हैं.

इस दौरान कंगना ने पूरे परिवार के साथ इस रस्म का लुफ्त उठाया. कंगना ने अपने हाथों से भाई के मुंह पर हल्‍दी लगाई. इस दौरान भाई-बहन का प्‍यार खूब झलक रहा था. दोनों आपस में हंसी मजाक करते भी दिखे.

जानकारी के मुताबिक कंगना रविवार को सुबह अपने घर मनाली से बहन रंगोली के साथ चलकर पैतृक गांव भांबला में पहुंचीं, जहां कंगना के भाई अक्षत रनौत की शादी की रस्म को निभाया गया. कंगना के भाई की शादी अगले महीने होने वाली है. ऐसे में शादी के उपलक्ष्य में कुल देवता को बधाई देने और पूजा अर्चना करने के लिए वह अपने परिवार के साथ भांबला में सम्मिलित हुई.

कंगना ने स्थानीय रीति रिवाजों के अनुसार अपनी माता आशा रनौत, पिता अमरदीप रनौत और बहन रंगोली के साथ अपने भाई को हल्दी लगाई. यहां स्थानीय भाषा में हल्दी को बटना भी कहा जाता है. साथ ही रिश्तेदारों और गांव की महिलाओं के साथ शादी के मंगल गीत भी गाए.

बता दें, कंगना के भाई की शादी अगले महीने राजस्थान के किसी पैलेस में होगी. इसलिए कुल देवता की पूजा की रस्म अदायगी पैतृक घर में ही हो रही है. जानकारी के मु‌ताबिक भांबला से कंगना सधोट में अपनी नानी के घर भी जाएंगी.

पढ़ें : 'लक्ष्मी बॉम्ब' का पहला गाना रिलीज, अक्षय-कियारा के डांस मूव्स ने मचाया धमाल

कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही अपनी फिल्म 'थलाइवी' की बची हुई शूटिंग पूरी करने के लिए हैदराबाद पहुंचीं थी. शूटिंग पूरी कर वह वापस अपने निवास स्थान मनाली पहुंच गईं हैं.

अब इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' की तैयारियां कर रही हैं. इन फिल्मों में अपने किरदार के अनुसार वह एक्शन की ट्रेनिंग हासिल कर रही हैं.

Last Updated : Oct 18, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details