दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बी-टाउन में टैलेंट की कद्र नहीं- कंगना' - kangana ranaut

बॉलीवुड क्वीन कंगना जो आजकल कंट्रोवर्शियल क्वीन भी कही जाने लगी हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड को टैलेंटेड लोगों के लिए बेमतलब का कह दिया. पढ़िए पूरी स्टोरी...

kangana

By

Published : Aug 11, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 4:14 PM IST

मुंबईः तीन बार की नेशनल अवॉर्ड विनिंग अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, उन्हें अब लगता है कि बॉलीवुड में टैलेंट अब बेमतलब है.


कंगना ने आईएनएस से बात करते हुए कहा, "मैं टफ बन गई हूं. शुरु में, जब मैं आई थी, मुझे लगा था कि टैलेंट ही सब कुछ है बस आपको खुद को प्रूफ करना है. मैंने बहुत कुछ किया और खुद को बेहतर करने के लिए स्ट्रगल की. मैंने फिल्ममेकिंग और स्क्रिप्टराइटिंग सीखी. मैंने सब किया, सोचा कि टैलेंट ही सब कुछ है. लेकिन, जब मैंने कुछ बड़ा कर लिया, मुझे अहसास हुआ कि इंडस्ट्री में टैलेंट बेमतलब का है."

पढ़ें- कंगना की झोली में आई जयललिता बायोपिक, विद्या ने दिया ऐसा रिएक्शन...


आगे जोड़ते हुए अभिनेत्री बोलीं, "जो लोग पॉवर पॉलिटिक्स खेलते हैं उन्होंने कॉन्टेक्टस और माफिया का छोटा-सा जाल बुन रखा है. ये सब एक साथ मिलकर काम करते हैं."

कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में थ्रिलर फिल्म 'गैंग्सटर' से कदम रखा था. और अगले एक दशक में 'क्वीन', 'क्रिश 3', 'तनु वेड्स मनू' और 'मनिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करके कंगना इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं.

अभिनेत्री जो हमेशा ही कंट्रोवर्सीज में घिरी रहती हैं, 2017 में हेडलाइन्स में आईं थीं जब 'कॉफी विथ करण' में करण को 'नेपोटिज्म फैलाने वाला' कहा था.

कंगना ने मिडियोक्रटी के प्रमोशन के बारे में बोलते हुए कहा, "यह मुझे घबराहट में डाल देती है, मैं इसके लिए तैयार नहीं थी और मुझे लगता है कि माफिया कहीं भी हेल्थी नहीं है."

Last Updated : Sep 26, 2019, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details