हैदराबाद : राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में विभिन्न राज्यों के पद्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को भी मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. फिल्म जगत में एक्ट्रेस कंगना रनौत और गायक अदनान सामी को पद्म श्री से सम्मानित किया गया. कंगना ने इस मौके पर हरे और गोल्डन रंग की साड़ी पहनी हुई थी. समारोह में कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल भी मौजूद थीं. वहीं, अदनान सामी ने खास मौके के लिए ब्लैक शेरवानी पहनी थी.
राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में सोमवार को आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले 141 लोगों को साल 2020 और 2021 के लिए 119 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया.
कंगना ने शेयर किया फिल्म का फर्स्ट लुक
टीकू वेड्स शेरू का फर्स्ट लुक
इससे पहले कंगना रनौत ने अपने प्रोड्क्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' की शूटिंग शुरू करने की घोषणा की थी. अब सोमवार को ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
टीकू वेड्स शेरू का फर्स्ट लुक
कंगना ने पोस्टर शेयर कर लिखा, 'जिस दिन मैं अपना पद्म श्री सम्मान ले रही हूं उसी दिन मेरे प्रड्यूसर के तौर पर सफर शुरू हो रहा है, अपने प्रोडक्शन मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही टीकू वेड्स शेरू का फर्स्ट लुक सबसे पहले आपके साथ शेयर कर रही हूं, यह है मेरे दिल का टुकड़ा, उम्मीद है आपको पसंद आएगा, शूटिंग शुरू हो चुकी है, जल्द ही आपसे थिअटर्स में मिलते हैं.'
टीकू वेड्स शेरू का फर्स्ट लुक
ये भी पढे़ं : कंगना की फिल्म 'तेजस' की शूटिंग पूरी, एक्ट्रेस ने लिखा खास नोट