दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नेहरु-गांधी पर भड़कीं कंगना रनौत

कंगना रनौत अपने बेबाकी से देने वाले बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कंगना ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी के साथ कंगना ने अपने ट्वीट में महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू की आलोचना भी ुकर दी है.

kangana ranaut pens a heartfelt note for sardar vallabhbhai patel on his birth anniversary
सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नेहरु-गांधी पर भड़कीं कंगना रनौत

By

Published : Oct 31, 2020, 11:04 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक हर मुद्दे पर वह पक्ष रखती हैं.

आज फिर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्होंने कुछ ऐसी बात कह दी कि सब हैरान हैं. वल्लभ भाई की जयंती के मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी के साथ कंगना ने अपने ट्वीट में महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू की आलोचना भी कर दी.

कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल को उनकी जयंती पर याद करती हूं. आप एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हमें आज का भारत दिया है लेकिन आपने एक प्रधानमंत्री का पद त्याग कर हमारी अज़ीम कयादत और दूरदर्शिता को हमसे दूर किया है. हमें आपके निर्णय पर गहरा अफसोस है.'

कंगना ने आगे लिखा,' उन्होंने गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर अपने सबसे काबिल और मुंतखब (निर्वाचित) ओहदे की कुर्बानी बलिदान दी क्योंकि गांधी को लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं. इससे सरदार पटेल को नहीं, बल्कि पूरे देश को दहाइयों तक नुकसान भुगतना पड़ा. हमें बेशर्मी से वह छीन लेना चाहिए जिस पर हमारा हक है.'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा,' वह भारत के असली लौह पुरुष हैं. मेरा मानना ​​है कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, ताकि वे उन्हें नियंत्रण में रख सके और नेहरू को आगे कर सभी फैसले ले सकें. यह एक अच्छी स्कीम थी लेकिन गांधी के मारे जाने के बाद जो हुआ वह बहुत बड़ी आपदा थी.'

पढ़ें : सोनू सूद से एक फैन ने की मालदीव पहुंचाने की फरमाइश, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

बता दें, कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर मुद्दे पर ट्वीट करती रहती हैं.

मालूम हो कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज145वीं जयंती है, जिसे पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details