मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक हर मुद्दे पर वह पक्ष रखती हैं.
आज फिर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्होंने कुछ ऐसी बात कह दी कि सब हैरान हैं. वल्लभ भाई की जयंती के मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी के साथ कंगना ने अपने ट्वीट में महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू की आलोचना भी कर दी.
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल को उनकी जयंती पर याद करती हूं. आप एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हमें आज का भारत दिया है लेकिन आपने एक प्रधानमंत्री का पद त्याग कर हमारी अज़ीम कयादत और दूरदर्शिता को हमसे दूर किया है. हमें आपके निर्णय पर गहरा अफसोस है.'
कंगना ने आगे लिखा,' उन्होंने गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर अपने सबसे काबिल और मुंतखब (निर्वाचित) ओहदे की कुर्बानी बलिदान दी क्योंकि गांधी को लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं. इससे सरदार पटेल को नहीं, बल्कि पूरे देश को दहाइयों तक नुकसान भुगतना पड़ा. हमें बेशर्मी से वह छीन लेना चाहिए जिस पर हमारा हक है.'