दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना को मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है : अनिल देशमुख - kangana ranuat

कंगना रनौत ने शिवसेना सांसद संजय राउत को चुनौती देते हुए कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई पहुंचेंगी और किसी में हिम्मत नहीं है कि उनको रोक ले. उनके इस बयान पर कटाक्ष करते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि अभिनेत्री को मुंबई में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

kangana ranauat has no moral right to live in mumbai says anil deshmukh
कंगना को मुंबई में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है : अनिल देशमुख

By

Published : Sep 4, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 6:52 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत की ओर से कथित तौर पर मुंबई नहीं आने की धमकी पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह 9 सितंबर को आ रही हैं, किसी में हिम्मत है तो रोक ले. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही फ्लाइट लैंडिंग का समय बता देंगी.

कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं देख रही हूं कि कई लोग मुझे धमकी दे रहे हैं कि मैं मुंबई ना आऊं. अब मैंने फैसला लिया है कि मैं मुंबई जल्द आऊंगी. मैं 9 सिंतबर को मुंबई आऊंगी. मैं किस समय मुंबई आऊंगी वो टाइम भी सभी तो बता दूंगी. किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.

एक दिन पहले ही रनौत ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि राज्यसभा सदस्य राउत ने उन्हें खुलेआम धमकी दी थी और उन्हें मुंबई वापस नहीं आने के लिए कहा था.

पढ़ें : कंगना का बड़ा आरोप- संजय राउत ने दी मुंबई नहीं आने की धमकी

इन सब विवादों पर अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कंगना रनौत को मुंबई में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

कंगना को मुंबई में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है : अनिल देशमुख


बता दें लॉकडाउन के बाद से कंगना अपने परिवार के साथ अपने मनाली में समय बिता रही हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details