मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत की ओर से कथित तौर पर मुंबई नहीं आने की धमकी पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह 9 सितंबर को आ रही हैं, किसी में हिम्मत है तो रोक ले. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही फ्लाइट लैंडिंग का समय बता देंगी.
कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं देख रही हूं कि कई लोग मुझे धमकी दे रहे हैं कि मैं मुंबई ना आऊं. अब मैंने फैसला लिया है कि मैं मुंबई जल्द आऊंगी. मैं 9 सिंतबर को मुंबई आऊंगी. मैं किस समय मुंबई आऊंगी वो टाइम भी सभी तो बता दूंगी. किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.
एक दिन पहले ही रनौत ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि राज्यसभा सदस्य राउत ने उन्हें खुलेआम धमकी दी थी और उन्हें मुंबई वापस नहीं आने के लिए कहा था.