मुंबईः अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपना बॉलीवुड डेब्यू आज ही के दिन ठीक 14 साल पहले अनुराग बसु की थ्रिलर फिल्म 'गैंग्स्टर' से की थी. अभिनेत्री ने खास दिन यात्रा करने के लिए पैसे होने से लेकर पहला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीतने तक की यादें साझा की.
अपनी डेब्यू फिल्म की 14वीं सालगिरह पर, कंगना ने खुलासा किया कैसे अभिनेत्री ने फिल्म के लिए बेस्ट अवॉर्ज जीता जबकि उनके पास अपना अवॉर्ड लेने के लिए सिंगापुर तक जाने के पैसे नहीं थे, और एक दोस्त ने उनकी तरफ से अवॉर्ड स्वीकार किया था.
अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे पता नहीं था कि मैं नॉमिनेट थी. जब टीम इवेंट के लिए जा रही थी तो मुझसे मेरे प्लान के बारे में पूछा. मुझे कुछ पता नहीं था कि सिंगापुर कैसे जाना है, कहां रहना है, और मैं अपने क्रू से टिकट की कीमत के बारे में पूछने से झिझक रही थी. तो मैंने मौका खो दिया.'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'जब मैं जीती, बॉबी सिंह, 'क्वीन' और 'गैंग्स्टर' के डीओपी (डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्शन), जो अब नहीं रहे, ने कॉल किया और बताया वह मेरी ट्रॉफी ले रहे हैं. मैं काफी उत्सुक थी और यह मेरी सबसे प्यारी याद है.'