मुंबई: अपने चुलबुले अंदाज और चंचल अदाकारी से सभी के दिलों में खास जगह बना चुकीं 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार काजोल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. आज काजोल अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर जानते हैं उनके फिल्मी सफर और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
काजोल ने साल 1992 में आई फिल्म 'बेखुदी' से फिल्मी दुनिया में एंट्री की थी. उस वक्त वह महज़ 16 साल की थीं.
बैक टू बैक दीं हिट फिल्में-
काजोल की पहली सफल फिल्म साल 1993 में आई 'बाजीगर' रही. इसके अगले साल ही यानि साल1995 में उनकी 'करण-अर्जुन' और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' यह दोनों ही फिल्में आईं और दोनों ही अपने समय की हिट फिल्में रहीं.
'फना' से की थी धमाकेदार वापसी
'पद्मश्री' से लेकर 6 फिल्मफेयर अवार्ड काजोल अपने नाम कर चुकी हैं. 'कभी खुशी कभी गम' के बाद लंबे समय तक उन्होंने ब्रेक लिया लेकिन 'फना' से धमाकेदार वापसी की और छठा फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किया.
नेगेटिव रोल के लिए जीता फिल्मफेयर अवार्ड
काजोल की फिल्म 'गुप्त' साल 1997 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में काजोल का किरदार नकारात्मक था. काजोल कई बार इंटरव्यू में इस रोल को अपने फिल्मी करियर का सबसे मुश्किल किरदार कह चुकी हैं. इस किरदार के लिए काजोल को फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था.
Birthday Special: जब शाहरूख पर भरोसा कर पछताईं काजोल... - Karan and Kajol friendship
चुलबुली, मस्तानी और बेहतरीन अभिनेत्री काजोल का आज 45वां जन्मदिन है. काजोल का फिल्मी करियर 27 साल का हो चुका है, इन 27 सालों में डीडीएलजे की दीवानी से काजोल हेलीकॉप्टर ईला की अमेजिंग मॉम बन गईं लेकिन इस अमेजिंग सफर में भी बहुत से दिलचस्प किस्से हैं. तो आइए, काजोल के 45वें जन्मदिन पर उनके फिल्मी करियर के कुछ मजेदार और दिलचस्प किस्से जानते हुए उनका बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं.
जब की गई काजोल और अजय की शादी की आलोचना-
फिल्म 'गुण्डाराज' के सेट पर दोनों का रोमांस शुरू हुआ था. अपने करियर के शिखर पर बैठी काजोल ने जब अजय से शादी कर ली तो कई लोगों ने काजोल के फैसले की आलोचना की.
अजय देवगन और काजोल का रहन-सहन और मिजाज एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा है. इसे देखते हुए कई लोगों का मानना था कि दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं टिकेगी, लेकिन इस समय दोनों की जोड़ी की मिसाल दी जाती है.
जब शाहरूख ने जानबूझकर काजोल को गिराया-
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के 'रूक जा ओ दिल दीवाने' गाने के आखिर में शाहरूख, काजोल को गिराते नज़र आ रहे हैं. इसके पीछे भी एक मजेदार किस्सा है, इस गाने की शूटिंग के दौरान शाहरूख जानते थे कि वह काजोल को गिराएंगे, लेकिन काजोल से यह बात छुपाई गई थी. दरअसल, आदित्य चोपड़ा काजोल के चेहरे पर आने वाले वास्तविक भावों को कैमरे में कैद करना चाहते थे.
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के टाइटल को बताया था 'टपोरी'-
फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के टाइटल को जहां सभी ने पसंद किया वहीं काजोल ने इसे 'टपोरी' करार दिया था. यह टाइटल अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर ने सुझाया था.
तमिल फिल्म में भी आ चुकीं हैं नज़र-
हिंदी फिल्मों के अलावा काजोल ने तमिल फिल्म में भी काम किया है. काजोल 'Minsaara Kannavu' फिल्म में प्रभुदेवा और अरविंद स्वामी के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म के बाद काजोल ने कहा था कि प्रभुदेवा के साथ डांस करना काफी मुश्किल है.
करण जौहर की लकी चार्म-
काजोल करण जौहर की करीबी दोस्तों में से एक हैं. करण काजोल को अपना लकी चार्म मानते हैं. अगर फिल्म में काजोल का अहम रोल नहीं है तो करण की हर फिल्म में काजोल का कैमियो जरूर होता है.
बीते साल सिंगल मदर के किरदार में आईं नज़र-
बीते साल काजोल के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी फिल्म 'हैलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर जारी किया गया था. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में काजोल एक सिंगल मदर इला के किरदार में नज़र आई थीं.