हैदराबाद :फिल्म 'सिघंम' फेमएक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड इन्जॉय कर रही हैं. बीते साल एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबर आई थी. इससे पहले नये साल पर फैमिली संग उनका बेबी बंप सबकी नजरों में आ गया था. प्रेग्नेंसी के बाद से काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं. काजल बहुत जल्द अपने फैंस को गुडन्यूज देने वाली हैं. इससे पहले अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक और अपने बेबी बंप की खूबसूरत शेयर की है.
काजल अग्रवाल ने इंस्टग्राम अकाउंट पर अपने घर से पति गौतम किचलू संग एक बेहतरीन तस्वीर साझा की है. यह खूबसूरत तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट (मोनोक्रॉम) है. इस तस्वीर में काजल पति गौतम संग बेहद खुश दिख रही हैं. वहीं, गौतम की गोद में एक प्यारा सा पप्पी भी है. इस तस्वीर में काजल की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. काजल के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आ रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर काजल ने लिखा है, 'यह हैं हम'.
वहीं, काजल के पति गौतम ने भी यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर कर यही कैप्शन दिया है. काजल के फैंस इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.