दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा : बी-टाउन सेलेब्स ने जताई खुशी - निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा

2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले में सभी चारों दोषियों को मौत की सजा देते हुए तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया, इसके बाद सोशल मीडिया पर राष्ट्र के तमाम हिस्सों से प्रतिक्रियाएं आने लगीं. न्याय की सेवा के रूप में बॉलीवुड हस्तियों ने भी अपनी राहत व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

Justice for Nirbhaya, Justice for Nirbhaya news, Justice for Nirbhaya updates, Justice for Nirbhaya b town celebs reaction, Bollywood celebs react to hanging of convicts, निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा,  निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा पर बी टाउन का रिएक्शन
निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा : बी-टाउन सेलेब्स ने जताई खुशी

By

Published : Mar 20, 2020, 8:37 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 10:33 AM IST

नई दिल्ली : निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चारों दोषियों को शुक्रवार के दिन दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया. फांसी के बाद, बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी राहत व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. यह उस भयानक घटना को अंजाम दिया गया, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.

आज सुबह 5.30 बजे सभी दोषियों को आखिरकार फांसी पर लटका दिया गया, जिन्होंने 2012 में दिसंबर की एक रात चलती बस में दिल्ली की छात्रा के साथ बर्बरतापूर्वक बलात्कार किया था.

निर्भया के माता और पिता सात साल से उनका अंत देखने के लिए एक कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री, तापसी पन्नू, प्रीति जिंटा, सुष्मिता सेन और रितेश देशमुख ने शुक्रवार को निर्भया बलात्कार मामले में चारों दोषियों को फांसी की सजा पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

तापसी पन्नू ने ट्विटर पर निर्भया के माता-पिता की अपनी बेटी की लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने और जीतने की सराहना की. उन्होंने लिखा, 'हो गया, आखिरकार. मुझे उम्मीद है कि उनके माता-पिता सालों बाद आखिरकार चैन से सो सकेंगे. यह आशा देवी के लिए एक लंबी लंबी लड़ाई थी.'

प्रीति जिंटा ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला साझा की, जिसमें उन्होंने कहा आखिरकार न्याय किया गया है और कामना की कि यह जल्दी और तेजी से हो. प्रीति ने न्यायिक सुधारों की आवश्यकता पर भी ध्यान दिया. प्रीति ने ट्वीट में लिखा, 'फाइनली निर्भया केस खत्म हुआ, मैं बहुत खुश हूं कि यह खत्म हुआ. फाइनली उनको और उनके परिवार को शांति मिली होगी.'

एक और ट्वीट में अभिनेत्री ने लिखा, 'अगर 2012 में निर्भया बलात्कारियों को लटका दिया जाता तो न्यायिक व्यवस्था महिलाओं के खिलाफ इतना अपराध रोक देती. निवारण हमेशा इलाज से बेहतर है. यह भारतीय सरकार का समय है, जो न्यायिक सुधारों के लिए कदम उठाता है.'

सुष्मिता सेन ने अपने ट्वीट में निर्भया की मां की सराहना की, जिन्होंने अपनी दिवंगत बेटी को न्याय दिलाने के लिए सभी लड़ाइयां लड़ी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'एक मां आशा देवी को आखिरकार न्याय मिला.'

निर्भया के चाहने वालों को प्रार्थना और शक्ति देते हुए, रितेश देशमुख ने इस तरह के अपराध के लिए सख्त कानून प्रवर्तन और कठोर दंड की भी उम्मीद की. साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'सख्त न्याय के लिए कठोर कानून प्रवर्तन, कठोर दंड और तेज अदालतें ही राक्षसों के लिए भय पैदा करने का एकमात्र तरीका है, जो इस तरह के जघन्य कृत्य के बारे में सोचते हैं.'

अभिनेता ऋषि कपूर ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'निर्भया के लिए न्याय "जैसी करनी वैसी भरनी" यह केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लिए एक उदाहरण है. आपको नारीत्व का सम्मान करना होगा. उन लोगों पर शर्म आती है जिन्होंने फांसी देने में देरी की. जय हिन्द!'

रवीना टंडन ने भी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि, '8 साल के लंबे समय तक माता-पिता ने न्याय के लिए इंतजार किया.'

Last Updated : Mar 20, 2020, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details