हैदराबाद :सुपरहिट फिल्म 'जनता गैराज' स्टार जूनियर एनटीआर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. एनटीआर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट लंबी है. फिलहाल वह अपनी पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन अब उनके चर्चा की वजह बनी है एक लग्जरी कार Lamborghini Urus Graphite Capsule. यह भारत में खरीदी गई पहली कार है, जिसे जूनियर एनटीआर ने खरीदा है. इस कार की कीमत किसी के भी होश उड़ा सकती है.
कार के बारे में जानें
हाल ही में लॉन्च हुई Lamborghini Urus Graphite Capsule एक लिमिटेड एडीशन है. एक्टर की कार मैटे ब्लैक रंग में हैं, जिसे पूरी फिनिशिंग के साथ बनाया गया है. Lamborghini Urus Graphite Capsule कार दिखने में बहुत ही लग्जरी और स्टनिंग है. इस कार कीमत 3.16 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बता दें, देश में यह कार हाल ही में लॉन्च की गई है. एक्टर की इस कार की चर्चा चारों ओर है.
यहां बिजी हैं जूनियर एनटीआर
फिलहाल एक्टर रूस में फिल्म 'आरआरआर' की शूटिंग के चलते व्यस्त हैं, बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही पूरी होने वाली है और इसके बाद फिल्म की पूरी टीम देश वापस लौट आएगी. फिल्म 'आरआरआर' इस साल दशहरा के मौके पर 13 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में दो बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे.
क्या है फिल्म RRR की कहानी
'बाहुबली' जैसी विराट फिल्म करने वाले फिल्म निर्देशक एस. एस राजमौली की अगली फिल्म 'आरआरआर' है. दर्शकों को इस फिल्म से भी पूरी उम्मीद है. यह फिक्शिन स्टोरी दो तेलुगु स्वतंत्रता सैनानी अलुरी सीतारमण राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है. एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर क्रमश: रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को डीवीवी एंटरटेनमेंट के अंतर्गत डीवीवी दन्याया प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने गुपचुप की सगाई?, सोशल मीडिया पर बढ़ रही फैंस की बेचैनी