मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर बेली डांस का वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जाह्नवी, करीना कपूर और शाहरुख खान की फिल्म 'अशोका' के गीत 'सन सनाना' पर थिरकती नजर आ रही हैं.
शेयर वीडियो के कैप्शन में उन्होंने डांस करने वाला इमोजी बनाते हुए लिखा है, 'मिसिंग पोस्ट बूरिटो बेली डांस सेशन.'
वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, वहीं अभिनेत्री के कई फैंस उनकी दिवंगत मां बॉलीवुड सुपर स्टार श्रीदेवी से तुलना की.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री फिल्म 'रूही-अफ्जा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी अहम किरदारों में हैं.