दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

खराब सेहत के चलते 'अंग्रेजी मीडियम' का प्रमोशन नहीं करेंगे इरफान खान

इरफान खान ने अपनी आगामी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के ट्रेलर रिलीज से पहले सोशल मीडिया के जरिए भावुक संदेश दिया. अभिनेता ने खुलासा किया कि वह खराब सेहत के चलते फिल्म प्रमोशन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उन्होंने उम्मीद की कि दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी और वह उनकी वापसी का इंतजार करेंगे.

ETVbharat
खराब सेहत के चलते 'अंग्रेजी मीडियम' का प्रमोशन नहीं करेंगे इरफान खान

By

Published : Feb 13, 2020, 11:16 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 4:51 AM IST

मुंबईः अभिनेता इरफान खान, जिनका कैंसर का इलाज चल रहा है, उन्होंने बुधवार को कहा कि वह खराब सेहत के कारण अपनी आगामी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का प्रमोशन नहीं कर पाएंगे.

गुरूवार को 'अंग्रेजी मीडियम' के ट्रेलर लॉन्च से पहले ही अभिनेता ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश साझा करते हुए इसकी जानकारी दी.

इरफान के दिमागी ट्यूमर का इलाज 2018 में शुरू हुआ था और वह इसके एडवांस इलाज के लिए विदेश भी गए थे.

फिल्म निर्माताओं ने 'अंग्रेजी मीडियम' का पोस्टर रिलीज किया है जिसमें इरफान क्वीन की गार्ड यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं और उनकी ऑन-स्क्रीन बेटी राधिका मदान उन्हें गले लगाती हुई नजर आ रही हैं.

इरफान की आवाज में शेयर किए गए वीडियो में फिल्म के कुछ शॉट्स नजर आ रहे हैं जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट की झलक दिख रही है. वीडियो में इरफान, राधिका, करीना कपूर खान, दीपक डोबरियाल, रणवीर शौरी, पंकज त्रिपाठी, कीकू शारदा और डिंपल कपाड़िया के किरदारों की तस्वीरें हैं.

मैसेज में, 53 वर्षीय कहते हैं कि हालांकि वह फिल्म प्रमोशन के बारे में बात कर रहे लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दर्शक फिल्म को पसंद करेगी और उनकी वापसी का इंतजार करेगी.

इरफान की आवाज में, 'यह फिल्म अंग्रेजी मीडियम मेरे लिए बहुत खास है. तो मैं सचमुच इस फिल्म को दिल से प्रमोट करना चाहता हूं. लेकिन मेरे शरीर में कुछ अनचाहे महमान बैठे हुए हैं... तो जो भी होगा, आपको जानकारी दे दी जाएगी...'

'हमने इसी पॉजिटीविटी के साथ फिल्म बनाई है. मुझे उम्मीद है कि यह आपको जरूर कुछ देगी और आप हसेंगे, रोएंगे और फिर हसेंगे. ट्रेलर का मजा लीजिए एक दूसरे के लिए दयालु बनिए और फिल्म देखिए. और हां, मेरा इंतजार करना.'

पढ़ें-'अंग्रेजी मीडियम' का नया पोस्टर रिलीज, 20 मार्च को आएगी फिल्म

अभिनेता ने कहा कि वह इस मुश्किल घड़ी में पॉजिटिव हैं.

उन्होंने जोड़ा, 'ऐसा कहा जाता है कि जब जिंदगी आपको लेमन(नींबू) देती है तो आप लेमनेड(शिकंजी) बनाते हैं. सुनने में अच्छा लगता है. लेकिन जब आप पर मुसीबत आती है तो हर बार आसान नहीं होता. लेकिन आपके पास पॉजिटिव रहने के अलावा चारा भी क्या है? ऐसी स्थिति में हम पर है कि हम क्या करते हैं.'

नेशनल अवॉर्ड विनिंग अभिनेता ने अपनी सेहत के बारे में पहली बार 5 मार्च, 2018 को बात की थी, उन्होंने कहा था कि वह 'दुर्लभ बिमारी' से जूझ रहे हैं लेकिन उसका इलाज चल रहा है.

बाद में उन्होंने खुलासा किया था कि वह दिमाग के ट्यूमर (न्यूरोडॉक्ट्राइन ट्यूमर) का इलाज करा रहे हैं, यह कैंसर का एक दुर्लभ रूप है जो कि शरीर के कई हिस्सों को खराब कर देता है.

होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी फिल्म को दिनेश विजान ने निर्मित किया है और यह 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है. फिल्म 20 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 4:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details