दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अजय देवगन की फिल्म 'मेडे' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे यूट्यूबर कैरी मिनाटी

यूट्यूब सेनसेशन कैरी मिनाटी जल्द ही बड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. वह अमिताभ बच्चन और अजय देवगन स्टारर फिल्म मेडे से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. वह फिल्म में कैरी मिनाटी का ही रोल निभाने वाले हैं.

Internet sensation CarryMinati to make acting debut with Ajay Devgn MayDay
यूट्यूबर कैरी मिनाटी अजय देवगन स्टारर मेडे से करेंगे डेब्यू

By

Published : Dec 18, 2020, 7:31 PM IST

मुंबई :अजय नागर, जो यूट्यूब पर कैरी मिनाटी के रूप में लोकप्रिय हैं, अमिताभ बच्चन और अजय देवगन स्टारर फिल्म मेडे से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाले हैं. वह सोशल मीडिया सेनसेशन का रोल निभाते नजर आएंगे.

कैरी ने कहा, "अतीत में मुझे फिल्म के प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गया, क्योंकि मुझे खुद को निभाने और कैरी मिनाटी के नाम को बड़ी स्क्रीन पर दिखाने का मौका मिल रहा है. मेरे माता-पिता हमेशा सोचते थे कि मैं बड़ा होकर एक अभिनेता बनूंगा. आप देख रहे हैं कि अभिनय कुछ ऐसा है जो मुझे स्वाभाविक रूप से संगीत की तरह आता है, इसलिए यह वास्तव में मेरे लिए कोई रॉकेट साइंस नहीं है."

इस थ्रिलर फिल्म में अजय के साथ अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह और अंगिरा धर मुख्य भूमिकाओं में हैं. अजय देवगन इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं.

फिल्म अजय के प्रोडक्शन हाउस 'अजय देवगन एफ फिल्म' के द्वारा ही बनाई जा रही है.

'सत्याग्रह', 'खाकी' और 'मेजर साहब' जैसी फिल्मों में बिग बी के साथ काम कर चुके अजय पहली बार दिग्गज अभिनेता को फिल्म 'मेडे' में डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में सात वर्षों के बाद दोनों सितारों को एक साथ देखा जाएगा. दोनों को आखिरी बार एक साथ अगस्त 2013 में रिलीज हुई फिल्म सत्याग्रह में देखा गया था.

पढ़ें- पार्टी में किसी ड्रग्स का सेवन नहीं हुआ, करण जौहर का एनसीबी को जवाब

सूत्रों से पता चला है कि अजय फिल्म में एक पायलट की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. वहीं रकुल प्रीत सह-पायलट के रूप में देखी जा सकती हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details