मुंबई : अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' ने 28 फरवरी, 2020 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है.
इस फिल्म को प्रशंसकों और आलोचकों द्वारा इसकी हार्ड-हिटिंग कहानी और इसकी अत्यधिक प्रासंगिक थीम के लिए खूब प्रशंसा मिली है. फिल्म घरेलू हिंसा से संबंधित है और एक महिला की कहानी बताता है, जो उसके पति द्वारा थप्पड़ मारने के बाद उसके खिलाफ लड़ाई लड़ती है.
'थप्पड़' फिल्म से प्रभावित होकर राजस्थान के पुलिस विभाग ने घरेलू मामलों की रिपोर्ट करने के लिए लोगों के साथ एक हेल्पलाइन नंबर साझा किया.
हाल ही में राजस्थान पुलिस ने इस फिल्म के डायलॉग और पोस्टर के साथ घरेलू हिंसा पर एक ट्वीट किया है. जी दरअसल राजस्थान पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'घरेलू हिंसा है एक थप्पड़! मानसिक उत्पीड़न है एक थप्पड़! 1090, 112 डायल करें या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत करें.'
वहीं अब तापसी ने भी इस पोस्ट को रिट्वीट कर दिया है और अपनी प्रोफाइल पर शेयर कर दिया है. तापसी के अलावा एक्टर राहुल देव ने भी राजस्थान पुलिस की तारीफ करते हुए लिखा है कि 'यह एक पॉजिटिव पहल है. वेल डन.'