दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दुनिया भर में नेटफ्लिक्स पर भारत के सबसे अधिक दर्शक

दुनिया भर में नेटफ्लिक्स पर फिल्मों के सबसे अधिक दर्शक भारत के हैं. पिछले साल भारत में 80 प्रतिशत नेटफ्लिक्स के सदस्यों ने हर सप्ताह कम से कम एक फिल्म देखी.

 India has highest viewership of films on Netflix globally
India has highest viewership of films on Netflix globally

By

Published : Dec 10, 2020, 7:46 PM IST

मुंबई :नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को जानकारी दी कि दुनिया भर में उसके मंच पर फिल्मों के सबसे अधिक दर्शक भारत के हैं और किड्स , नॉन-फिक्शन और कोरियाई नाटकों जैसी श्रेणियों में कंटेंट की खपत तेजी से बढ़ रही है.

बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में सस्ते डेटा टैरिफ और किफायती स्मार्टफोन की उपलब्धता के कारण नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिजनी हॉटस्टार जैसे प्रमुख ओवर दि टॉप (ओटीटी) कंपनियों ने तेजी से वृद्धि की है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान भी ऑनलाइन वीडियो और म्यूजिक स्ट्रीमिंग जैसी सेवाओं का उपयोग बढ़ा.

नेटफ्लिक्स इंडिया की उपाध्यक्ष (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ''वैश्विक स्तर पर भारत में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा फिल्में देखी जाती हैं और पिछले साल भारत में हमारे 80 प्रतिशत सदस्यों ने हर सप्ताह कम से कम एक फिल्म देखी.''

उन्होंने आगे कहा कि सबसे लोकप्रिय थ्रिलर 'रात अकेली है' रही, जबकि सर्वाधिक लोकप्रिय एक्शन फिल्में 'एक्सट्रैक्शन', 'मलंग', और 'द ओल्ड गार्ड' थीं, और सबसे लोकप्रिय कॉमेडी फिल्म 'लूडो' थी.

पढ़ें : अनिल कपूर की फिल्म पर वायु सेना ने जताई आपत्ति, सीन हटाने की मांग

उन्होंने बताया कि 2020 में नॉन-फिक्शन श्रृंखलाओं को इससे पिछले साल के मुकाबले 250 प्रतिशत अधिक देखा गया, जबकि डॉक्युमेंट्री को 100 प्रतिशत अधिक देखा गया.

(इनपुट आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details