मुंबई : अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने शुक्रवार को अपनी आगामी वेब सीरीज 'लीला' की शूटिंग पूरी कर ली है. अपने अंतिम शेड्यूल को पूरा करने के बाद हुमा ने इंस्टाग्राम पर एक भावपूर्ण पोस्ट किया और कहा कि वह शो में इस तरह के सुंदर किरदार को निभाने का मौका पाने के लिए आभारी हैं.
आपको बता दें कि प्रयाग अकबर की पुस्तक पर आधारित 'लीला' में शालिनी (हुमा) के सफर को दिखाया जाएगा. शालिनी एक मां है, जो अपनी खोई बेटी लीला की तलाश में निकलती है. साथ ही दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार द्वारा निर्देशित छह एपिसोड की इस श्रंखला को प्रिया श्रीधरन और वसीम खान ने प्रोड्यूस किया है.
हुमा ने शो की कास्ट और क्रू के प्रति भी अपना प्यार जताया. टीम का धन्यवाद करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरे दो प्रोड्यूसर प्रिया श्रीधरन और वसीम खान, जिन्होंने शो के लिए सब कुछ दिया. यह एक कठिन व मुश्किल सफर था, लेकिन इस सुदंर किरदार को निभाने का मौका देने के लिए मैं आभारी हूं."
इस वेब सीरीज की शूटिंग पूरी कर हुमा ने कहा-"धन्यवाद" - वेब सीरीज
अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने शुक्रवार को अपनी आगामी वेब सीरीज 'लीला' की शूटिंग पूरी कर ली है. अपने अंतिम शेड्यूल को पूरा करने के बाद हुमा ने इंस्टाग्राम पर एक भावपूर्ण पोस्ट किया और कहा कि वह शो में इस तरह के सुंदर किरदार को निभाने का मौका पाने के लिए आभारी हैं.
Pic Courtesy: File Photo