दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋतिक, सुजैन ने पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट किया बेटे का बर्थडे, टेक्नोलॉजी को कहा शुक्रिया

अभिनेता ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन ने अपने बेटे रेहान का 14वां जन्मदिन पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. इसके लिए ऋतिक ने टेक्नॉलजी को शुक्रिया भी कहा.

ETVbharat
ऋतिक और सुजैन ने पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट किया बेटे का बर्थडे, टेक्नॉलजी को कहा शुक्रिया

By

Published : Mar 30, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 3:22 PM IST

मुंबई : पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है और सभी अपने परिवार के साथ घरों में समय बिता रहे हैं. इसी बीच ऋतिक रोशन ने पिछले दिनों अपने बेटे रेहान का 14वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और केक कटिंग के वक्त पूरी फैमिली सामने मौजूद थी. इस सेलिब्रेशन का विडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए टेक्नॉलजी का शुक्रिया किया है.

रेहान के इस बर्थडे सेलिब्रेशन में मां सुज़ैन खान, पापा ऋतिक और रेदान भी साथ नजर आ रहे हैं. टेबल पर केक के अलावा घर के सारे फोन और लैपटॉप पर पूरी फैमिली के लोग ऑनलाइन नजर आ रहे हैं. ऋतिक ने यह वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि 28 मार्च 2020 को रेदान का जन्मदिन था और उन्होंने इसके लिए टेक्नॉलजी का धन्यवाद दिया है जिस वजह से वह पूरे परिवार के साथ इस मौके को सेलिब्रेट कर पाए. उन्होंने सबसे अपने बेटे को आशीर्वाद देने को कहा है और उम्मीद जताई है कि अच्छे दिन आएंगे.

इसके अलावा सुजैन ने बेटे को बर्थडे विश करते हुए एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'मेरे बेटे... हम कहां जाते हैं, कोई नहीं जानता... लेकिन मुझे कहना है कि तुम अपनी राह पर हो, जो कि उतना ही बेहतरीन है जितना होना चाहिए. 14वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरे सनशाइन. आज, कल और हमेशा तुम मुझे मेरे अंदर की गहराई तक पाओगे.'

पढ़ें- वरुण धवन ने मां के लिए लिखी कविता, साझा की बचपन तस्वीर

बता दें कि, ऋतिक और सुज़ैन साल 2014 में एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं, लेकिन बच्चों के लिए वह अक्सर साथ नजर आते हैं. कभी किसी पार्टी में एक-दूसरे के साथ दिखते हैं तो कभी बच्चों को हॉलिडे पर साथ लेकर निकल जाते हैं.

फिलहाल वह चल रहे लॉकडाउन के कारण एक साथ हैं, जिससे उनके दोनों बेटों को माता-पिता दोनों का प्यार मिल सके.

Last Updated : Mar 30, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details