दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋतिक ने खास अंदाज़ में 'गली बॉय' के लिए जोया को किया विश - फिल्म

नई दिल्ली: डायरेक्टर जोया अख्तर ने एक्टर ऋतिक रोशन के साथ अपनी डेब्यू फिल्म 'लक बाय चांस' में काम किया था. इसके अलावा दोनों की फिल्म 'जिंदगी मिलेगी ना दोबारा' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाया और अब जोया की गली बॉय रिलीज़ हो गई है.

Hrithik wishes zoya

By

Published : Feb 14, 2019, 2:55 PM IST

फिल्म रिलीज़ के पहले अपनी खास दोस्त और पार्टनर को मजेदार अंदाज में फिल्म के लिए बधाई देते हुए ऋतिक ने जोया के लिए एक खास पोस्ट शेयर की.

ऋतिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जोया तेरा टाइम आ गया! फिर से #गलीबॉय फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं"

'लक बाय चांस', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'दिल धड़कने दो' जैसी अपनी पिछली कुछ कमाल की फिल्मों के बाद फिल्ममेकर जोया अख्तर 'गली बॉय' के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज करने को तैयार हैं.

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय मुंबई के गली रैपर विवयन फर्नाडिंस यानी की डिवाइन और नावेद शेख यानी की नेजी की जिंदगी से प्रेरित कहानी है. फिल्म की कल एक खास स्क्रीनिंग भी रखी गई थी और आज फिल्म रिलीज़ हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details