मुंबई : बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी के फैन्स उन्हें अब फिल्मों के बाद वेब सीरीज में देख पाएंगे. इमरान की पहली वेब सीरीज ब्रेड ऑफ ब्लड अगले महीने से 27 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में इमरान लाल धुंए के पीछे से नजर आते हैं.
इस सीरीज का डायरेक्शन लिंबू दासगुप्ता कर रहे हैं. वही इसका निर्देशन गौरव वर्मा कर रहे है. शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाऊस रेड चिल्ली के द्वारा इस फिल्म का निर्दशन किया जा रहा है.
वेब सीरीज ब्रेड ऑफ ब्लड साल 2015 में आए भारतीय उपन्यास पर आधारित है. इस उपन्यास के लेखक बिलाल सिद्दीकी हैं. उन्होंने ये उपन्यास 20 साल की उम्र में अपने कॉलेज दिनों के दौरान लिखा था. इसको पेंगुइन ने प्रकाशित किया था. साल 2017 में इस उपन्यास पर वेब सीरीज बनाने का फैसला किया गया. इस दौरान घोषणा कि गई कि नेटफ्लिक्स पर इसके 8 एपिसोड बनाए जाएंगे. इमरान हाशमी के अलावा इस सीरीज में आपको विनित कुमार सिंह, शांशक अरोड़ा जैसे स्टार्स नजर आएंगे.