दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

IIFA Awards 2019 : किसे मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

साल के सबसे खास अवार्ड्स IIFA इस बार भारत में आयोजित किए गए हैं. बुधवार की रात को मुंबई में IIFA Awards 2019 हुए हैं. ऐसा पहली बार होगा जब भारत ने इस फेमस आइफा अवार्ड की मेजवानी की है. इसके साथ ही इस बार बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने आईफा में खूब धमाल मचाया है.

Here is list of IIFA 2019 winners!

By

Published : Sep 19, 2019, 8:25 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:04 AM IST

मुंबई : बुधवार की रात IIFA अवॉर्ड्स 2019 में सितारें जमीं पर उतर आएं. जी हां, इस अवॉर्ड फंक्शन में फिल्म इंडस्ट्री की लगभग सभी हस्तियों ने आकर महफिल में समां बांध दिया. भारी बारिश के बावजूद रेखा, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ, सलमान खान, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट समेत तमाम सितारों ने इवेंट में हिस्सा लिया.

बॉलीवुड हस्तियों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. वहीं, रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर और आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यहां पढ़ें बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट सिंगर तक की पूरी लिस्ट...

⦁ बेस्ट डायरेक्टर: श्रीराम राघवन
फिल्म: अंधाधुन (Andhadhun)

⦁ बेस्ट एक्टर: रणवीर सिंह
फिल्म: पद्मावत (Padmaavat)

⦁ बेस्ट एक्ट्रेस: आलिया भट्ट
फिल्म: राज़ी (Raazi)

⦁ बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल): अदिति राव हैदरी

⦁ बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल): विक्की कौशल

⦁ बेस्ट डेब्यू (फीमेल): सारा अली खान
फिल्म: केदारनाथ (Kedarnath)

⦁ बेस्ट डेब्यू (मेल): ईशान खट्टर
फिल्म: धड़क (Dhadak)

⦁ स्पेशल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस: दीपिका पादुकोण
फिल्म: चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)

⦁ IIFA BIG 20 Award फॉर बेस्ट डायरेक्टर: राजकुमार हिरानी
फिल्म: 3 इडियट्स (3 Idiots)

⦁ IIFA BIG 20 Award फॉर बेस्ट डायरेक्टर: प्रीतम
फिल्म: ऐ दिल है मुश्किल (Ae Dil Hai Mushkil)

⦁ बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: अमाल मलिक, गुरु रंधावा, रोचक कोहली, सौरभ-वैभव, हनी सिंह, जैक नाइट
फिल्म: सोनू के टीटू की स्वीटी ( Sonu ke Titu ki Sweety)

⦁ हिंदी सिनेमा की सबसे प्रमुख भारतीय डांस कोरियोग्राफर: सरोज खान (Saroj Khan)

⦁ प्रसिद्ध कॉमेडियन: सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी

⦁ बेस्ट लिरिसिस्ट: अमिताभ भट्टाचार्य
फिल्म: धड़क (Dhadak)

⦁ बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): हर्षदीप कौर और विभा सर्राफ
गाना: दिलबरो (राज़ी)

बता दें कि जोहान्सबर्ग, मैड्रिड, दुबई, कोलंबो, न्यूयॉर्क जैसे शहरों के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) के 20वें संस्करण का आयोजन बीती रात को मुंबई में हुआ। आईफा की शुरुआत साल 2000 में हुई और अब तक इसे 16 शहरों में आयोजित किया जा चुका है।

Last Updated : Oct 1, 2019, 4:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details