मुंबई: कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ दायर मानहानि के मामलों को लेकर अभिनेता आदित्य पंचोली शुक्रवार को अंधेरी स्थित मेट्रोपॉलिटन कोर्ट पहुंचे.
हालांकि, कंगना और रंगोली अदालत में मौजूद नहीं थीं, जिससे सुनवाई में देरी हुई. मामले में अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी, जिसमें 'जजमेंटल है क्या' एक्टर और उनकी बहन, दोनों को शारीरिक रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया है.
मानहानि मामला: कंगना-रंगोली नहीं पहुंची कोर्ट, सुनवाई 22 अगस्त तक टली
कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ दायर मानहानि के मामलों को लेकर आदित्य पंचोली कोर्ट पहुंचे. लेकिन कंगना और रंगोली के अदालत में मौजूद नहीं होने की वजह से सुनवाई 22 अगस्त तक टाल दी गई है.
Kangana Aditya controversy
Read More: आदित्य पंचोली वर्सेस कंगना विवाद: कंगना और रंगोली के खिलाफ समन हुए जारी
आदित्य ने संवाददाताओं से कहा, 'वे आज अदालत में उपस्थित नहीं थीं. सुनवाई की अगली तारीख 22 अगस्त है. मामला मानहानि का है. मैं इसके बारे में अधिक चर्चा नहीं कर सकता. आदित्य ने बताया कि उन्होंने (कंगना और रंगोली) कहा है कि उन्हें कोई समन नहीं मिला. उनसे कहा गया है कि अगली सुनवाई में शारीरिक रूप से उपस्थित रहें.'
Last Updated : Jul 26, 2019, 8:50 PM IST